विज्ञापन

Gold Price Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में सोने-चांदी के ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 95,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना 87,600 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है.

Gold Price Today: सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, जानें आपके शहर में सोने-चांदी के ताजा भाव
Gold, Silver rates Today: एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव हो सकता है.
नई दिल्ली:

अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते टैरिफ वॉर और दुनिया भर में बढ़ती आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोने की चमक एक बार फिर सबको अपनी तरफ खींच रही है. शुक्रवार को MCX पर सोने की कीमत (Gold Prices ) 93,736 रुपये  प्रति10 ग्राम तक पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. निवेशकों की नजरें अब सोने पर टिकी हैं, क्योंकि यह एक सुरक्षित निवेश माना जा रहा है.

MCX पर सोने का भाव ऑल टाइम हाई पर

शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे तक मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों (Gold Rate Today) में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जून डिलीवरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट आज सुबह 92,463  रुपये  प्रति10 ग्राम  पर खुला, जो पिछले क्लोजिंग प्राइस 92,033  रुपये  प्रति10 ग्राम से 430  रुपये ज्यादा था. ट्रेडिंग के दौरान सोने ने 93,736  रुपये  प्रति10 ग्राम का ऑल टाइम हाई छू लिया और  इस समय ये 93,259  रुपये  प्रति10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जो कि 1.33% की तेजी है.

चांदी की भी चमक बढ़ी

इसी तरह चांदी की कीमतों में भी मजबूती देखी गई. मई डिलीवरी वाली चांदी का कॉन्ट्रैक्ट आज सुबह 92,000  रुपये प्रति किलो पर खुला, जो पिछले दिन के 91,595   रुपये  के मुकाबले 405  रुपये ज्यादा था. ट्रेडिंग के दौरान चांदी 92,588   रुपये  किलो तक गई और इस समय ये 92,375  रुपये  किलो के रेट पर ट्रेड हो रही है, यानी करीब 0.85% की तेजी आई हा.

 इंटरनेशनल मार्केट में भी रिकॉर्ड तोड़ तेजी

ग्लोबल लेवल पर भी सोना चमक रहा है. US फ्यूचर्स में सोने की कीमत $3,236/औंस तक गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं स्पॉट गोल्ड $3,216.48/औंस पर ट्रेड हो रहा है. इस हफ्ते में ही गोल्ड में 5% से ज्यादा की बढ़त देखी गई है.

क्यों बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम?

केडिया एडवायजरी के एमडी अजय केडिया के मुताबिक,अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर तेज हो गया है.अमेरिका ने चीन से आने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ 145% तक बढ़ा दिया है.चीन भी अब अमेरिका के हर टैरिफ का जवाब अपने टैरिफ से दे रहा है.इसी टेंशन के कारण इन्वेस्टर्स सोने की तरफ भाग रहे हैं.

आज 11 अप्रैल 2025 को आपके शहर में सोने और चांदी के ताजा भाव क्या है? आइए जानते हैं..

आज 10 ग्राम सोने की कीमतें  (Gold Price Today)

  • दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 95,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना 87,600 रुपये प्रति 10 ग्राम में मिल रहा है.
  • मुंबई में आज 24 कैरेट सोने का भाव 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है और 22 कैरेट सोना 87,450 रुपये  प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं 22 कैरेट सोना 87,450 रुपये  प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
  • चेन्नई में आज 24 कैरेट सोना 95,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर मिल रहा है और 22 कैरेट सोने का भाव 87,450 रुपये   प्रति 10 ग्राम है.


चांदी की कीमतें  (Silver Price Today)

  • दिल्ली में आज चांदी की कीमत 97,100  रुपये  प्रति किलो है.
  • मुंबई में चांदी का भाव 97,100 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है.
  • कोलकाता में चांदी की कीमत 98,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है.
  • चेन्नई में आज चांदी का रेट सबसे ज्यादा 1,08,000 रुपये प्रति किलो है.

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी

एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव हो सकता है. केडिया एडवायजरी के मुताबिक,इंटरनेशनल मार्केट में सोना $3,320/औंस तक जा सकता है.MCX पर सोना ₹95,000/10 ग्राम तक पहुंच सकता है. इसलिए निवेश से पहले सोने के लेटेस्ट रेट के बारे में पता होना जरूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: