Gold-Silver Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव (Gold Price) में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. ऐसे में अगर आप सोने की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो यह पता कर लें कि आज सोना या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. मंगलवार को भारतीय बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोना (Gold Price Today) 500 रुपये से अधिक महंगा हो गया है. जिसके बाद सोने का रेट 55,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं कल सोने का भाव 55,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ था.
इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी आज तेजी देखी जा रही है. अगर चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमत (Silver price Today) 700 रुपये बढ़कर 72,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. जबकि इससे पिछले दिन चांदी 71,300 के भाव पर बिक रही थी.
महानगरों में आज सोने का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 55,730 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 51,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 55,580 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 50,950 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 55,580 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 50,950 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्या है सोने और चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.8% बढ़कर 1,838.69 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का रेट (Silver Price) 1.1% फीसदी उछलकर 24.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
साल 2023 में सोने का भाव 61000 के पार जाने की उम्मीद
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो नए साल 2023 में सोने का भाव (Gold Rate) एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर के करीब या उसके पार जा सकता है. आपको बता दें कि सोने का भाव अगस्त 2020 में अपने सबसे उच्च स्तर 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं, कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले साल तक सोने का भाव 58,888 से 61,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. इसकी वजह यह है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने में निवेश रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं