
Gold-Silver Price Today: नए साल 2023 (New Year 2023) में सोने का भाव लगातार बढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price) में तेजी देखी जा रही है. आज यानी 13 जनवरी को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का रेट (Gold Price Today) एक बार फिर बढ़ गया है. जबकि चांदी की कीमत में आज मामूली कमी आई है. शुक्रवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 0.27% यानी 150 रुपये बढ़कर 56,250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जबकि पिछले दिन यानी 12 जनवरी को 56,100 रुपये पर बंद हुआ था.
वहीं, अगर चांदी की कीमत की बात करें तो चांदी का भाव (Silver price Today) आज कम हो गया है. आज चांदी का रेट (Silver rate Today) 134 रुपये टूटकर 68,509 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,643 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था. इसलिए अगर आप चांदी की खरीद आज करते हैं तो आपको सस्ते दाम पर चांदी खरीदने का मौका मिल सकता है.
ऐसे में अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है.
देश के महानगरों में आज क्या है सोने का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 56,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 56,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 56,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बढ़े सोने-चांदी के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी (Gold-Silver Price Today) में तेजी देखी जा रही है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 1.02% बढ़कर 1,896.19 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी का रेट (Silver Price) 1.33% की तेजी के साथ 23.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.
सोने के भाव में तेजी जारी रहने की उम्मीद
सोने की कीमत (Gold Rate) में लगातार आ रही तेजी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. सर्राफा बाजार के जानकारों ने पहले ही अनुमान जताया था कि साल 2023 में सोने का भाव एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर के करीब या उसके पार जा सकता है. अनुमान के अनुसार, फिलहाल सोना अपने उच्च स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2023 में सोने का भाव 61,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, क्योंकि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने में निवेश रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं