विज्ञापन

Gold Price Today: सोना-चांदी लगातार हो रहा सस्ता, क्या यही है खरीदारी का सही समय? जानें रेट

Gold and silver prices today on 27 June 2024: दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत  65,900 रुपये प्रति 10 ग्राम  जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत  71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

Gold Price Today: सोना-चांदी लगातार हो रहा सस्ता, क्या यही है खरीदारी का सही समय? जानें रेट
Gold Rate Today In India: सोना का भाव 74,600 के रिकॉर्ड हाई से 4,000 रुपये गिर चुका है.
नई दिल्ली:

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है. आज यानी 27 जून को फिर सोने (Gold Price Falls In India)के साथ-साथ चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. ग्लोबल मार्केट में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद आज सोना सस्ता हो गया है. आज हाजिर सोना  (Spot gold) 0.8% की गिरावट के साथ 2,301 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं, अमेरिकी सोना वायदा (U.S. gold futures)  0.8% की गिरावट के साथ 2,313 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इसके साथ ही देश में भी लगातार सोना-चांदी सस्ता हो रहा है.

MCX पर सोने का भाव (Gold Rate Today)

सोने की वायदा कारोबार में गुरुवार को गिरावट आई. आज यानी 27 जून  को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर  सोने के दाम (Gold Rate Today) घट गए हैं.MCX पर 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाले सोने का भाव (Gold Price in India) 97 रुपये या 0.14 प्रतिशत घटकर 70,992 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  पर ट्रेड कर रहा है. बीते दिन सोना 71089 पर बंद हुआ था. 

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

आज एमसीएक्स (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today) भी घटी है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.13% यानी 115 रुपये गिरकर 86850 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. बीते दिन चांदी 86965 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

सोना-चादी रिकॉर्ड हाई से इतना सस्ता

बता दें कि सोना का भाव 74,600 के रिकॉर्ड हाई से 4,000 रुपये गिर चुका है.  वहीं चांदी 96,600 के लेवल परल पहुंचने के बाद फिलहाल 10,000 रुपये की गिरावट के साथ  86000 के लेवल पर आ गई है.

दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold Rate Today in Delhi)

  • दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत  65,900 रुपये प्रति 10 ग्राम  जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत  71,880 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 
  • मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत  65,750 रुपये प्रति 10 ग्राम  जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत  71,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 
  • कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत  65,750 रुपये प्रति 10 ग्राम  जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 71,730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 
  • चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,250 रुपये प्रति 10 ग्राम  जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत  72,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com