विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2025

हफ्तेभर में गिरे सोना और चांदी के दाम, जानें दिल्ली, चेन्नई, मुंबई में 10 ग्राम सोने की क्या है कीमत

Gold and Silver Price Today: इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, पिछले सप्ताह 1 लाख रुपये को पार करने के बाद चांदी की कीमत भी गिरकर 87,730 रुपये पर आ गई. 

हफ्तेभर में गिरे सोना और चांदी के दाम, जानें दिल्ली, चेन्नई, मुंबई में 10 ग्राम सोने की क्या है कीमत
नई दिल्ली:

भारत में आज सोने के दामों में गिरावट आई है. इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, पिछले सप्ताह नई ऊंचाई छूने के बाद, 7 अप्रैल को सुबह 6:54 बजे भारत में सोने की कीमत गिरकर 88,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. नई दिल्ली में सोने की कीमत गिरकर 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. मुंबई में कीमत कम होकर 88,050 रुपये पर आ गई है. कोलकाता में सोने के दाम आज गिरकर  87,940 रुपये पर आ गए हैं. जबकि बेंगलुरु में 88,120 रुपये के दाम पर सोना आज बिक रहा है. वहीं 88,310 रुपये की कीमत के साथ, चेन्नई में सोने के सबसे ज्यादा दाम है.

आज क्या है चांदी के दाम

इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, पिछले सप्ताह 1 लाख रुपये को पार करने के बाद चांदी की कीमत भी गिरकर 87,730 रुपये पर आ गई. 

बता दें  2025 की शुरुआत के बाद से अब तक गोल्ड 20 प्रतिशत से भी अधिक का रिटर्न दे चुका है. एक जनवरी को 24 कैरेट के 10 ग्राम गोल्ड का रेट 76,162 रुपये था, जो कि तीन अप्रैल को 15,048 रुपये बढ़कर 91,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. इस दौरान चांदी ने करीब 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 1 जनवरी को चांदी की कीमत 86,017 रुपये प्रति किलो थी, जो कि तीन अप्रैल को 11,283 रुपये बढ़कर 97,300 रुपये प्रति किलो हो गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com