विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 09, 2023

Saving Tips: इन अच्छी आदतों को अपनाकर बन सकते हैं अमीर, जानें पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका

Best Money Saving Tips: अगर कमाई के साथ-साथ आप खर्च को मैनेज करना सीख लेते हैं तो फिजूलखर्ची बंद हो जाएगी और आप अपनी कमाई के पैसे बचत कर पाएंगे.

Read Time: 4 mins
Saving Tips: इन अच्छी आदतों को अपनाकर बन सकते हैं अमीर, जानें पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका
Best Saving Tips:आप सेविंग और इनवेस्टमेंट के जरिये आसानी से पैसे बचा सकते हैं.
नई दिल्ली:

Best Money Saving Tips: आजकल महंगाई के इस दौर में पैसे कमाना तो जरूरी है लेकिन उससे भी जरूरी बचत करना है. इन दिनों ऐसा देखा जाता है कि जैसे हम कमाई करना शुरू करते हैं, अपने खर्च को भी बढ़ा लेते हैं. लेकिन ऐसा करने से हम आर्थिक रूप से कभी मजबूत नहीं बन पाते हैं. अगर आपको भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत होना है तो अपनी कमाई और खर्च के अलावा बचत को भी एहमियत देनी होगी. यही वो तरीका है जो न सिर्फ आपको भविष्य में आने वाली आर्थिक मुश्किलों से बचा सकता है बल्कि आप अगर ढ़ंग से बचत करना सीख लेते हैं को आप जल्द ही अमीर भी बन सकते हैं. इसके लिए आपको बचत करने के साथ-साथ अपनी कुछ आदतों में भी बदलाव करना होगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह आप अपनी इनकम से पैसे सेविंग करके (How To Save Income) अमीर बन सकते हैं.

सेविंग और इनवेस्टमेंट पर करें फोकस

सबसे पहले आपको बचत करने की आदत डालनी (Good Savings Habits) पड़ेगी. अगर आप बचत करने जैसा अच्छी आदत को अपनाते हैं तो इससे आप काफी कम समय में अच्छे-खासे पैसे जमा (Money Saving Tips) कर सकते हैं. इससे आपकी इनकम सेविंग (Income Saving) भी हो जाएगी. वहीं, अगर इन बचत के पैसे को सही जगह या किसी बेहतर स्कीम में निवेश (Investment) करते हैं तो आपको तगड़ा रिटर्न भी मिल सकता है. इसके लिए आपको बेहतर रिटर्न वाले स्कीम को चुनना होगा. जिससे आपको जमा पैसे कई गुना हो जाएंगे. इस तरह सेविंग और इनवेस्टमेंट (Saving and Investment) के जरिये आप आसानी से पैसे बचा सकते हैं.

फिजूलखर्ची से बचने के लिए करें ये काम

अगर आप बचत करना चाहते हैं तो आपको फिजूलखर्ची पर लगाम लगाना होगा. इसके लिए जरूरी है कि आप हर महीने अपने खर्च का एक बजट तैयार कर लें. फिर इसी के आधार पर इनकम के पैसे खर्च करें. इससे आपके पैसे इधर-उधर फालतू में खर्च होने से बच जाएंगे. इस तरह अपने खर्च को मैनेज करके आप आसानी से पैसे की बचत कर सकते हैं. यह बचत करने का सबसे बेस्ट तरीका होता है.

स्मार्ट खरीदारी करने से होगी भारी बचत

जब भी आप खरीदारी करें तो जल्दबाजी में या बिना सोचे -समझे कोई भी चीज न खरीदें. वहीं, अगर आप अपनी इनकम को ध्यान में रखकर खरीदारी करते हैं तो आप महंगी चीजों को खरीदने से बच सकते हैं. वहीं, आप स्मार्ट खरीदारी करके भी पैसे बचा सकते हैं. इसका मतलब है कि घर के राशन या अन्य चीजों की खरीद करने से पहले एक लिस्ट तैयार कर लें. इसके अनुसार, जब खरीदारी करने जाएं तो सिर्फ उन्हीं चीजों को खरीदें जो कि इस लिस्ट में हैं. वहीं, आप इस सामानों के दाम ऑनलाइन भी चेक कर लें. कई बार ऑनलाइन खरीदारी करने पर हमें डिस्काउंट भी मिल जाता है. इससे कम कीमत पर सामनों की खरीदारी हो जाएगी और पैसे की बचत भी होगी. 

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रखें ध्यान

लेकिन अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग की आदत लग गई है तो इस आदत को भी आज ही बदलना शुरू कर दें. क्योंकि कई बार हम ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स को बार-बार चेक करते रहते हैं. इससे हम डिस्काउंट या कोई ऑफर के चक्कर में फंस जाते हैं. फिर जो चीजों जरूरत की नहीं भी होती हैं उसे भी खरीदकर पैसा खर्च कर देते हैं. ऐसा करने से आप कभी भी पैसे नहीं बचा पाएंगे.

मानसिक तनाव से बचना है बेहतर

वहीं, अगर आपने सच में बचत करने का मन बना लिया है तो सबसे ज्यादा जरूरी बात ये है कि आप स्ट्रेस लेना बंद कर दें. कई बार मानसिक तनाव के चलते हम अपने मन को नहीं समझा पाते हैं और फिर ज्यादा खर्च कर बैठते हैं. इसलिए अगर आप मानसिक रूप से खुश और स्वस्थ रहते हैं तो आप फिजूल  पैसा खर्च करने से बच जाएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Gold Price Today: आज क्या है सोने-चांदी का भाव? खरीदारी से पहले चेक करें 10 ग्राम सोने का रेट
Saving Tips: इन अच्छी आदतों को अपनाकर बन सकते हैं अमीर, जानें पैसे बचाने का सबसे आसान तरीका
आयुष्मान योजना के तहत अब 'बुजुर्गों' को मिल सकता है खास फायदा, 5 लाख तक का फ्री इलाज
Next Article
आयुष्मान योजना के तहत अब 'बुजुर्गों' को मिल सकता है खास फायदा, 5 लाख तक का फ्री इलाज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;