विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2022

Bank Holidays in January 2023: जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें सभी जरूरी काम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in January 2023 List: अगर आपके पास बैंकों से जुड़े कोई जरूरी काम अटके हैं तो उन्हें फटाफट निपटा लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जब बैंकों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी तो आपको बैंकिंग से जुड़े काम को निपटाने में दिक्कतें आ सकती हैं.

Bank Holidays in January 2023: जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लें सभी जरूरी काम, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bank Holidays in January 2023 List: अगले महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.
नई दिल्ली:

Bank Holidays in January 2023: साल 2022 के खत्म होने में कुछ दिनों का समय रह गया है. जिसके बाद नए साल 2023 (New Year 2023) की शुरुआत होगी. नए साल के शुरू होने से पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से  2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays) की लिस्ट जारी कर दी गई हैं. जिसके मुताबिक, नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.  इस महीने अगर आपके पास बैंकों से जुड़े कोई जरूरी काम अटके  हैं तो उन्हें फटाफट निपटा लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जब बैंकों की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी तो आपको बैंकिंग से जुड़े काम को निपटाने में दिक्कतें आ सकती हैं. अगले महीने कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है.

यहां हम आपको जनवरी में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays January 2023के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे देखकर आप जल्द से जल्द बैंक से जुड़े सभी सारा काम निपटा सकते हैं.

जनवरी 2023 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां:

  • 1 जनवरी 2023 - रविवार के चलते पूरे देश में बैंको बंद रहेंगे.
  • 14  जनवरी 2023 - महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15  जनवरी 2023 -  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 जनवरी 2023 -  रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 28 जनवरी 2023 - महीने के चौथे शनिवार के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 29 जनवरी  2023 - रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा अलग-अलग त्योहारों के मौके पर देश में राज्य स्तर पर भी बैंक बंद रखने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं उसके बारे में...

  • 1 जनवरी 2023 -  नए साल यानी न्यू ईयर के मौके पर देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 2 जनवरी 2023 -  मिजोरम में नए साल की छुट्टी पर बैंक बंद रहेगा.
  • 11 जनवरी 2023 - मिशनरी दिवस के अवसर पर मिजोरम में सभी बैंक बंद होंगे.
  • 12 जनवरी 2023 - स्वामी विवेकानंद जयंती  के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 16 जनवरी 2023 - उझावर थिरुनाली के अवसर पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में तो वहीं, कनुमा पांडुगा के मौके पर आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 जनवरी 2023 - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर असम में  बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 जनवरी 2023 - राजत्व दिवस के चलते हिमाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 26 जनवरी 2023 -  गणतंत्र दिवस के मौके पर  देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 31 जनवरी 2023 - मी-दम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद रहने वाले हैं.
     

हालांकि, आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसे की लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं. इस सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com