विज्ञापन

Bank Holiday 2025: हर महीने इन दिनों देशभर में बंद रहते हैं बैंक, जानिए क्यों और कैसे पड़ता है आप पर असर!

आरबीआई हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List 2025) जारी करता है. जिसमें साप्ताहिक, छुट्टियों को साथ ही अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार के चलते कब-कब और कहां बैंक खुले या बंद होंगे ये सब बताया जाता है. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो अपने बैंक ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट (RBI Holiday List) जरूर चेक कर लें.

Bank Holiday 2025: हर महीने इन दिनों देशभर में बंद रहते हैं बैंक, जानिए क्यों और कैसे पड़ता है आप पर असर!
Bank Holidays in India 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, देशभर में आमतौर पर हर रविवार को  बैंक पूरी तरह बंद रहते हैं.
नई दिल्ली:

Bank Holidays 2025: सोचिए, आप सुबह-सुबह किसी जरूरी काम से घर से निकलकर बैंक पहुंचते हैं और नोटिस बोर्ड पर लिखा दिख जाए कि बैंक आज बंद है तो क्या होगा? इससे सिर्फ समय बर्बाद नहीं होता है बल्कि  जरूरी काम अटक जाने की वजह से मानसिक तौर पर भी आप परेशान हो जाते हैं. क्योंकि अब आपका काम तभी हो पाएगा जब बैंक खुलेंगे. लेकिन ये सिर्फ आपके साथ नहीं होता, कई लोगों को बैंक हॉलिडे (Bank Holidays in India) के बारे में मालूम हो नहीं होता. जिसकी वजह से  कभी न कभी वह इस चक्कर में पड़ ही जाते हैं.

इसलिए बैंक जाने से पहले ये जरूर जान लें कि कहीं आज आपके शहर में बैंक की छुट्टी(Bank Holiday Today) तो नहीं है. आपको घर से निकलने से पहले पता होना चाहिए कि आज बैंक खुले रहेंगे या नहीं (Bank open or Close Today).

महीने में कब-कब बंद रहते हैं बैंक?

दरअसल, ये तो कई लोगों को पता भी होता कि बैंक में हफ्ते में कितने दिन काम होता है और कितने दिन बैंक बंद रहता है.अब सवाल ये है कि अगर पता है कि हर महीने में रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं, तो फिर हर महीने लोग इसे लेकर परेशान क्यों होके हैं? इसका जवाब है  कि लोगों को ये याद नहीं रहता और कन्फ्यूजन बना रहता है. तो चलिए यहां हम आपका कन्फ्यूजन दूर कर देते हैं...

कौन से शनिवार को बैंक की छुट्टी होती है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, देशभर में आमतौर पर हर रविवार को  बैंक पूरी तरह बंद रहते हैं. साथ ही हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी होती है. इसके अलावा महीने की शुरुआत और अंत में पड़ने वाले त्योहार, राष्ट्रीय छुट्टियां, या राज्य की छुट्टियों की वजह से भी  बैंकों के कामकाज पर असर पड़ता है. जबकि  RBI नियमों के मुताबिक, बैंक  हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं.

बैंक में छुट्टी होन पर अटक सकते हैं ये काम

अगर बैंक की छुट्टियां चल रही होती हैं तो कई जरूरी काम अचक जाते हैं.चेक क्लियरेंस, कैश जमा, या लोन एप्लिकेशन जैसे काम अगर बंद वाले दिन पर टल जाएं तो परेशानी बढ़ सकती है. भले ही डिजिटल पेमेंट का जमाना है, लेकिन कई जरूरी काम अब भी बैंक ब्रांच से ही होते हैं. खासकर बिजनेस और नौकरीपेशा लोगों के लिए बैंक हॉलीडे की प्लानिंग करना बहुत जरूरी हो जाता है.

क्या हर राज्य में बैंक की छुट्टी एक समान होती है?

हर राज्य में बैंक की छुट्टियों का शेड्यूल अलग-अलग होता है.कुछ छुट्टियां राज्य आधारित होती हैं. जैसे बंगाल में दुर्गा पूजा पर बैंक ज्यादा दिन बंद रहते हैं, जबकि महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी बड़ा इवेंट होता है. इसलिए हर महीने की शुरुआत में यह जानना जरूरी है कि आपके शहर में किस दिन बैंक नहीं खुलेंगे.

आप हर महीने की शुरुआत में अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या आरबीआई के कैलेंडर से Bank Holiday List चेक कर लें. अगर कोई जरूरी ब्रांच वर्क है, तो उसे छुट्टी से पहले निपटा लें.

बैंक हॉलिडे की लिस्ट कैसे चेक करें ?

बता दें कि आरबीआई हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (RBI Bank Holiday List 2025)जारी करता है. जिसमें साप्ताहिक, छुट्टियों को साथ ही अलग -अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार के चलते कब-कब और कहां बैंक खुले या बंद होंगे ये सब बताया जाता है. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो अपने बैंक ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट  (RBI Holiday List) जरूर चेक कर लें. इसके लिए आप RBI की वेबसाइट या अपनी बैंक की ऑफिशियल नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

बैंक बंद होने पर भी जारी रहेगी ये सर्विस

बैंक बंद होने के बावजूद आप ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, यूपीआई ऐप्सं के जरिए कई जरूरी काम कर सकते हैं. यानी बैंक ब्रांच बंद हो सकती है, लेकिन आप डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे. जैसे – पैसों का ट्रांसफर (NEFT, RTGS),डेबिट/क्रेडिट कार्ड से ट्रांजैक्शन,ATM मशीन का इस्तेमल, चेकबुक और डिमांड ड्राफ्ट की रिक्वेस्ट,अकाउंट अपडेट , पिन सेट करना आदि.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com