
5 डे वीक यानी हफ्ते में सिर्फ पांच दिन काम करने का कल्चर आजकल कई सेक्टर में अपनाया जा रहा है. ऐसे में यह सवाल अब बैंकों (5 Day Work Week in Banks) को लेकर भी उठ रहा है. क्या अब हर शनिवार को बैंकों में छुट्टी ( Saturday bank holiday) होगी? क्या आने वाले समय में बैंकों में हफ्ते में सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक ही काम होगा? ये सवाल आम लोगों के साथ-साथ बैंक कर्मचारियों के बीच भी चर्चा में है.
सरकारी बैंकों में फिलहाल हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी रहती है. पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं. लेकिन अब हर शनिवार को छुट्टी का प्रस्ताव सरकार के पास पहुंच चुका है.
बैंक यूनियनों ने सरकार के सामने रखा प्रस्ताव
वित्त मंत्रालय ने लोकसभा में इस मुद्दे पर पूछे गए सवाल का लिखित जवाब देते हुए बताया कि उसे बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों के संगठनों की ओर से यह प्रस्ताव मिला है कि सभी शनिवार को बैंक बंद किए जाएं. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (AIBOC) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने मिलकर यह प्रस्ताव सरकार को भेजा है. इन संगठनों का कहना है कि इससे बैंक कर्मचारियों की काम करने की क्षमता और कामकाज का माहौल और बेहतर होगा.
सांसद ने उठाया मुद्दा, सरकार ने दिया ये जवाब
सांसद केसी वेणुगोपाल ने संसद में इस प्रस्ताव से जुड़े कई सवाल पूछे. उन्होंने पूछा कि क्या सरकार हर शनिवार को बैंक बंद करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है? क्या स्टाफ की कमी इसकी वजह है? और अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो इसे लागू करने की टाइमलाइन क्या होगी?
क्या बैंकों में स्टाफ की कमी है?
31 मार्च 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक सरकारी बैंकों में 96% पदों पर कर्मचारियों की तैनाती हो चुकी है. सामान्य रिटायरमेंट और अचानक हुए इस्तीफों के कारण इसमें थोड़ी-बहुत कमी है. सरकार ने यह भी साफ किया कि सरकारी बैंक अपने बोर्ड के जरिए काम करते हैं और अपनी जरूरतों के अनुसार स्टाफ की भर्ती करते हैं. बैंक की जरूरत, कार्यक्षेत्र, सेवानिवृत्ति और दूसरी परिस्थितियों के आधार पर ही यह फैसला लिया जाता है.
बैंकों की छुट्टी कोई बदलाव नहीं, विचार जारी
यानी साफ है कि हर शनिवार को बैंकों में छुट्टी करने का प्रस्ताव सरकार के पास है और इस पर विचार किया जा रहा है. हालांकि अभी इसे लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. ऐसे में बैंक कर्मचारी और आम लोग दोनों को इस मुद्दे पर आने वाले समय में सरकार के निर्णय का इंतजार रहेगा.
यह खबर उन सभी लोगों के लिए अहम है जो बैंकों से जुड़े हैं या जिनका कामकाज बैंक से जुड़ा होता है. अगर सरकार इस प्रस्ताव को मंजूरी देती है, तो देशभर में बैंकिंग सिस्टम के वर्किंग डेज़ में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं