विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2021

iPhone 13 की सीरीज भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खासियत

Apple iPhone 13 Price: एप्पल ने वादा किया है कि आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 प्रो पर पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा जबकि आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप मिलेगा.

एप्पल ने लॉन्च की आईफोन 13 की सीरीज, जानें क्या है कीमत

Apple iPhone 13 : एप्पल ने अपनी iPhone 13 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone Pro Max को लॉन्च किया गया है . आईफोन 13 मिनी सीरीज( iPhone 13 mini) की शुरुआती कीमत करीब  69,900 रुपये हैं और दूसरी तरफ आईफोन 13 की कीमत 79,900 रुपये है. वो लोग जिन्हें हायर वर्जन खरीदना है यानी आईफोन 13 प्रो (Phone 13 Pro)की कीमत 1,19,900 रुपये और प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max)की कीमत  1,29,900 रुपये होगी.

4 मॉडल के साथ आई iPhone 13 सीरीज़
नए लुक और डिज़ाइन के साथ iPAD MINI 
तेज़ प्रोसेसर के साथ किफ़ायती iPAD
बड़ी और बेहतर Apple Watch Series 7 
iPhone 13 मिनी की शुरुआती क़ीमत क़रीब 69,900
iPhone 13 की शुरुआती क़ीमत क़रीब 79,900
iPhone 13 Pro: 1,19000, Pro Max: 1,29,9

नए आईफोन चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किए गए हैं और इनमें कंपनी लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट ऑफर कर रही है. खास बात है कि लेटेस्ट आईफोन्स में कंपनी 5G कनेक्टिविटी भी ऑफ़र  कर रही है. इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Series 7 को भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती क़ीमत लगभग 29,380 रुपये रखी गई है. इसमें ग्राहकों को वॉच के साथ कई तरह के स्टैफ ऑप्शन्स भी देखने को मिलेंगे.कंपनी का दावा है कि नई वॉच को केवल 8 मिनट में चार्ज कर 8 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस बार वॉच की स्क्रीन को भी पहले से बड़ा किया गया है.

एप्पल ने वादा किया है कि आईफोन 13 मिनी और आईफोन 13 प्रो पर पिछले मॉडल की तुलना में 1.5 घंटे का अधिक बैटरी बैकअप मिलेगा जबकि आईफोन 13 और आईफोन 13 प्रो मैक्स में 2.5 घंटे का अधिक बैकअप मिलेगा. आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी 256GB से अधिक स्टोरेज के साथ उपलब्ध होने वाले पहले नॉन-प्रो आईफोन हैं, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max 1TB तक के स्टोरेज के साथ आने वाले पहले आईफोन हैं.  इन चारों का स्क्रीन साइज़ iPhone 12 मॉडल्स के समान है, लेकिन नॉच को 20 प्रतिशत कम किया गया है. ये पांच नए कलर पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाईट और (प्रोडक्ट) रेड में उपलब्ध है. Phone 13 और iPhone 13 mini में एक नया वाइड-एंगल कैमरा है, जो लो नॉइस और ब्राइट इमेज के लिए 47 प्रतिशत अधिक लाइट कैप्चर करने की क्षमता रखता है।   कंपनी का दावा है कि नाइट मोड तेजी से काम करता है और शार्प शॉट्स कैप्चर करने में सक्षम है. वहीं  आईफोन 13 प्रो मॉडल में 3X ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 77mm टेलीफोटो कैमरा मिलता है। इसके अलावा, एक अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो अब एक सब्जेक्ट से 2cm दूर रहते हुए भी मैक्रो शॉट्स ले सकता है। सेटअप में एक प्राइमरी वाइड कैमरा भी है, जो f/1.5 अपर्चर और 1.9um सेंसर पिक्सल के साथ आता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com