विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2023

अमेजन को प्राइम डे सेल में तगड़ी बिक्री की उम्मीद

अमेजन इंडिया के निदेशक (प्राइम एवं आपूर्ति अनुभव) अक्षय शाही ने एक कार्यक्रम में कहा कि इस विशेष बिक्री के दौरान स्मार्टफोन, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और फैशन उत्पादों पर प्राइम सदस्यों के लिए कई तरह की छूट एवं पेशकश की जाएगी.

अमेजन को प्राइम डे सेल में तगड़ी बिक्री की उम्मीद
अमेजन इंडिया प्राइम डे 2023
नई दिल्ली:

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसे 15-16 जुलाई को आयोजित बिक्री मेला 'प्राइम डे 2023' के दौरान ग्राहकों की तगड़ी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है. अमेजन इंडिया के निदेशक (प्राइम एवं आपूर्ति अनुभव) अक्षय शाही ने एक कार्यक्रम में कहा कि इस विशेष बिक्री के दौरान स्मार्टफोन, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और फैशन उत्पादों पर प्राइम सदस्यों के लिए कई तरह की छूट एवं पेशकश की जाएगी.

शाही ने कहा, 'ग्राहकों की धारणा काफी सकारात्मक है. महंगाई से संबंधित कुछ रुझान हैं लेकिन उम्मीदों के संदर्भ में उपभोक्ता धारणा बेहद मजबूत है. हमें उम्मीद है कि प्राइम डे सेल पर भी हमें ग्राहकों एवं विक्रेताओं से तगड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी.'

कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अमेजन प्राइम की सदस्यता रखने वाले ग्राहकों तक इस बार 25 शहरों में बहुत तेजी से ऑर्डर पहुंचाने की तैयारी की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com