
एयरटेल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब मोबाइल, ब्रॉडबैंड या DTH किसी भी Airtel कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे ग्राहक को एक ऐसा AI टूल मिलेगा जो दुनियाभर में प्रोफेशनल्स यूज करते हैं और जिसकी सालाना कीमत 17,000 रुपये है. खास बात ये है कि ये सुविधा एक साल के लिए बिलकुल मुफ्त मिलेगी, वो भी सिर्फ एक क्लिक पर.
भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने AI बेस्ड टूल Perplexity के साथ हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के तहत, एयरटेल के 36 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को Perplexity Pro टूल का एक साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा.
क्या है Perplexity AI और कैसे करेगा मदद?
Perplexity एक ऐसा AI-सर्च और आंसर टूल है, जो आपकी बातों को समझकर बातचीत की तरह जवाब देता है. आप इससे कुछ भी पूछ सकते हैं .जैसे कोई जानकारी, रियल टाइम अपडेट या किसी टॉपिक पर रिसर्च ...और ये टूल तुरंत, साफ और डिटेल में जवाब देता है.
ये सब कुछ अगर आप खुद खरीदें, तो इसकी सालाना कीमत ₹17,000 तक जाती है. लेकिन एयरटेल यूजर्स को ये एक साल के लिए बिल्कुल फ्री मिल रहा है.
कैसे पाएं ये फ्री AI टूल?
Airtel ने बताया कि उसका ये AI सब्सक्रिप्शन ऑफर देशभर के सभी मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.अगर आप Airtel यूजर हैं, तो आपको सिर्फ Airtel Thanks App पर लॉगइन करना है, जहां से आप इस टूल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर सकते हैं.
यह भारत में किसी भी टेलीकॉम कंपनी द्वारा Perplexity के साथ की गई पहली साझेदारी है.
कंपनी ने क्या कहा?
वहीं Perplexity के को-फाउंडर और CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा,“भारत में इतने बड़े स्केल पर यूजर्स को हमारी प्रो सेवाएं मुफ्त में देना एक शानदार मौका है. इससे लोगों को दुनिया की सबसे एडवांस AI नॉलेज सर्विस तक फ्री एक्सेस मिलेगा.”
Perplexity Pro आपके हर सवाल का देगा स्मार्ट जवाब
आज के डिजिटल समय में AI सिर्फ एक फैंसी टूल नहीं बल्कि जरूरत बन चुका है. चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रोफेशनल या घर बैठे कुछ नया सीखना चाहते हों Perplexity Pro आपके हर सवाल का स्मार्ट जवाब देगा, वो भी बिल्कुल मुफ्त.अगर आप एयरटेल यूजर हैं, तो इसे आज ही Thanks App से एक्टिवेट कर लें. ये ऑफर आपके डिजिटल काम को आसान और ज्यादा प्रोडक्टिव बना सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं