विज्ञापन

इस देश में है यूनिक 'Picnic Table', जहां बिना बॉर्डर क्रॉस किए एक साथ 3 देशों के लोग खा सकते हैं खाना

अगर आप घूमने का शौक रखते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी पिकनिक टेबल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक साथ 3 देशों के लोग बिना बॉर्डर क्रॉस किए खाना खा सकते हैं.

इस देश में है यूनिक 'Picnic Table', जहां बिना बॉर्डर क्रॉस किए एक साथ 3 देशों के लोग खा सकते हैं खाना
इस टेबल पर बिना बॉर्डर क्रॉस किए एक साथ 3 देशों के लोग खाते हैं खाना 

हम सभी बचपन में पिकनिक के लिए जाते थे, जहां दोस्तों और परिवार के साथ खूब मजे किया करते थे. वहीं अगर आप पिकनिक पर जाने का शौक आज भी रखते हैं, तो आपको एक अनोखी पिकनिक टेबल के बारे में पता होना चाहिए, जहां तीन अलग-अलग देशों के लोग बिना किसी बॉर्डर को पार किए आराम से बैठकर एक साथ लंच एंजॉय कर सकते हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी, लेकिन सच में दुनिया में एक ऐसी अनोखी टेबल है. आइए जानते हैं कहां है ये.

इस देश में है अनोखी टेबल

यूरोप के देश स्लोवाकिया (Slovakia) के कुनोवो में, स्ज़ोबोरपार्क (Szoborpark) नाम का एक स्कल्पचर पार्क है, जहां आपको ये अनोखी पिकनिक टेबल देखने को मिलेगी. बता दें, इस ट्राइंगुलर टेबल पर ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया और हंगरी के लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं. जो अपने आप में एक खास बात है.

बता दें, स्कल्पचर पार्क के त्रिबिंदु (Tripoint) पर ये टेबल बनाई गई है. यह वह जगह है जहां स्लोवाकिया, हंगरी और ऑस्ट्रिया की सीमाएं मिलती हैं. बता दें, त्रिबिंदु एक ज्योग्राफिकल पॉइंट है, जहां तीन देश आपस में मिलते हैं. 'Metro UK' के अनुसार, टेबल के डिजाइन और प्लेसमेंट इस प्रकार किया गया है कि यहां  तीनों देशों के लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं.

स्कल्पचर पार्क कोई आम पार्क नहीं है, ये स्लोवाकिया, हंगरी और ऑस्ट्रिया के बीच एकता और संबंध का प्रतीक है. दुनिया भर के कलाकारों को इन तीन देशों के बीच के बंधन को दर्शाने के लिए ये अनोखी पिकनिक टेबल बनाई गई है. जो ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, हंगरी और अन्य देशों के लोगों को एक साथ लाती है. जहां लोग नक्शों पर खींची गई रेखाओं को नजरअंदाज कर दूसरे देशों के लोगों के साथ खाना खा सकते हैं.

कैसे पहुंचे?

पिकनिक टेबल स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा से सिर्फ 20 मिनट की ड्राइव पर है. जहां पहुंचना आसान है. अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट पसंद करते हैं, तो एक पब्लिक बस आपको डेस्टिनेशन से लगभग 2 किमी दूर उतार देगी. जिसके बाद कुनोवो में स्ज़ोबोरपार्क नाम के स्कल्पचर पार्क टैक्सी से पहुंचना होगा. यही पर ही ये पिकनिक टेबल है. बता दें, ऑस्ट्रिया के विएना से कार से इस यूनिक टेबल तक पहुंचने के लिए लगभग एक घंटा लगता है और हंगरी के बुडापेस्ट से लगभग दो घंटे का समय लगता है.

जो लोग इस पिकनिक टेबल को देखने गए हैं. उनका कहना है कि, 'यह जगह थोड़ी दूर है, लेकिन लाइफ में एक बार एक्सपीरियंस करने के लिए बेस्ट है. एक टूरिस्ट ने 'Tripadvisor' पर अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा कि " टेबल के चारों ओर दौड़ते हुए चिल्लाना बहुत अच्छा लगता है "मैं तीन देशों में हूं. इसके बाद  फिर टेबल पर लेट जाना और कहना कि एक साथ तीन देशों में हूं, ये अलग ही एक्सपीरियंस होता है".

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: