रोज दिन दिन भर काम में व्यस्त रहने के बाद जब छुट्टी मनाने की बात होती है, तो हर कोई खास जगह तलाशता है. एक ऐसी जगह जहां छुट्टी के चंद दिन बहुत सुकून से गुजार सकें. अब जरा सोचिए ये मौका आपको किसी ऐसी जगह के लिए मिले जहां चारों और समंदर की नीली लहरें ही नजर आएं. जमीन पर पैर रखें तो नर्म सी रेत पैरों को सहलाए. ऊपर नजर जाए तो साफ सुथरा नीला आकाश आपको गले लगा ले. न ऊंची ऊंची इमारतें हों न गाड़ियों का शोर हो. ऐसी जगह छुट्टी मनानी हो तो आप किसी स्मॉल आईलैंड की सैर पर जा सकते हैं. हम आपको बताते हैं ऐसे दस आइलैंड्स जहां आपके छुट्टी के दिन बन जाएंगे बेहद खास.
बिशप रॉक, यूनाइटेड किंगडम
कॉर्नवॉल के पास स्थित ये आइलैंड गिनीज बुक में दुनिया के सबसे छोटे इनहैबिटेड आइलैंड के रूप में दर्ज है. यहां की कुदरती खूबसूरती के अलावा आईकोनिक लाइट हाउस भी आकर्षण का केंद्र है. जो 1858 को बना था. ये लाइटहाउस इतने सालों से अटलांटिक सागर से गुजरने वाले शिप्स को सही रास्ता दिखा रहा है. यहां रहने के लिए कोई होटल नहीं है. लेकिन बोट ट्रिप से यहां पहुंचकर आप खूबसूरत नजारों का मजा ले सकते हैं.
जस्ट रूम इनफ आइलैंड, यूएस
ये आइलैंड बिलकुल अपने नाम के मुताबिक है. जहां सिर्फ इतनी जगह है कि एक छोटा सा घर बन सके. दो तीन पेड़ लग सके और एक डेक मिल सके. ये छोटा सा आइलैंड सेंड लॉरेंस नदी में स्थित है. ये आइलैंड हमेशा ही टूरिस्ट के आकर्षण का केंद्र रहा है. जो अक्सर थोड़ा समय बिताने इस छुटकू द्वीप तक आते हैं.
कोर्वो आइलैंड, अजोर्स
पुर्तगाल के अजोर्स द्वीप समूह का सबसे छोटा द्वीप है कोरवो आइलैंड. कुदरती खूबसूरती से लबरेज इस आइलैंड का सबसे बड़ा अट्रैक्शन है यहां के वॉल्केनोइक क्रेटर्स. जिनकी वजह से यहां शीशे की तरह साफ पानी वाली लेक भी बन गई है. यहां बमुश्किल पांच सौ परिवार रहते हैं. भीड़भाड़ से दूर ये एक बेहद खूबसूरत जगह है.
सौंद्रे सैंड्यो, नॉर्वे
नॉर्वे का ये एक ऐसा आइलैंड है जहां आपको घूमने फिरने के लिए सिर्फ साइकिल और बोट्स ही मिलेंगी. कार्स का यहां नामोनिशान भी नहीं है. इस आइलैंड पर सैलानियों के लिए कलरफुल कॉटेज बनाए गए हैं. जहां वो नेचर लैप में क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
टरकोइश रंग के लगून्स औऱ ऊंचे लंबे पाम ट्रीज के बीच समय बिताना है तो ये आइलैंड आपके लिए सही जगह हो सकता है. कुदरत की शांत और सुंदर वादियों में कुछ समय बिताने के लिए ये परफेक्ट प्लेस है.
इसला मुजेरेस, मेक्सिको
छुटकू आइलैंड की लिस्ट में ये थोड़ा बड़ा आइलैंड है. जहां के फ्रेंडली लोकल लोग आपके वेकेशन के एक्सपीरियंस को और खास बनाते हैं. बीच पर कई खूबसूरत कैफे भी बने हैं जहां आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
डंगल आइलैंड, ऑस्ट्रेलिया
सिडनी से कुछ दूर पर ही स्थित ये मनमोहक आइलैंड. हॉक्सबरी रिवर के किनारे इस आइलैंड पर करीब 300 परिवारों की बसाहट है. यहां आप पैदल चलते हुए शानदार नजारों का लुत्फ ले सकते हैं.
सिंपिंग आइलैंड इंडोनेशिया
सिंपिंग आइलैंड को वेस्ट कलीमांटन का हिडन जेम भी कहा जाता है. ये आइलैंड मेन लैंड से एक लकड़ी के पुल के जरिए जुड़ा हुआ है. यहां आप चाहें तो एक डे ट्रिप कर सकते हैं.
सी लायन आइलैंड, फॉकलैंड आइलैंड
फॉकलैंड के द्वीपों में ये सबसे छोटा द्वीप है. यहां आप एलिफेंट, सील्स और पेंग्विन जैसे वन्यप्राणियों के बीच समय गुजार सकते हैं. अलग अलग किस्म के पंछियों की भी यहां कोई कमी नहीं है.
फॉक्स आइलैंड, अलास्का
चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़, बीच में घना जंगल और किनारों पर शीशे सा चमकता पानी. ऐसी जगह समय बिताने के ख्वाहिशमंद हैं तो ये जगह आपके ही लिए है. यहां आप सी ऊटर्स, पफिन्स और व्हेल्स का नजारा कर सकते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं