दुनिया के मशहूर पर्यटन स्थल रॉक गार्डन (rock garden) को आठ महीने बाद पर्यटकों के लिए एक बार फिर से खोल दिया गया है. बता दें कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) की वजह से 23 मार्च को ही चंडीगढ़ के सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब हालात काबू में होने पर फिर से पर्यटन स्थलों को खोला जा रहा है. रॉक गार्डन ही नहीं स्टेट म्यूजियम और दूसरे पर्यटक स्थलों को भी अब खोल दिया गया है. हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के तहत इन स्थलों को फिर खोला गया है.
Chandigarh's iconic Rock Garden opens today following #COVID19 guidelines.
— ANI (@ANI) November 19, 2020
"I feel lucky as we just came down from Delhi and found that the place is now open for the public," says a visitor pic.twitter.com/tMCOtMEiCa
पर्यटकों का टेंपरेचर जानने के बाद ऑटो सेनिटाइजेशन मशीन से हाथ सेनिटाइज करने के बाद दूरी बनाकर पर्यटकों को अंदर भेजा जा रहा है. साथ ही उन्हें हिदायत दी जा रही है कि वह अंदर घूमने के दौरान भी एक-दूसरे से दो गज की दूरी रखें. इतना ही नहीं, किसी भी सतह या अन्य चीजों को छूने की मनाही है. इसके लिए रॉक गार्डन में भी जगह-जगह सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए हैं. कई दिनों से पर्यटक रॉक गार्डन देखने आ रहे थे, लेकिन उन्हें निराश ही लौटना पड़ रहा था. सर्दियों में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है.
चंडीगढ़ के एक ग्रुप का अनोखा प्रयास, पुराने दीयों को कर रहे है रिसाइकल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं