Rajasthan Flash Floods: 26 अगस्त 2025 को राजस्थान और ओडिशा में भारी बारिश ने बाढ़ का कहर बरपा दिया है! NDTV की ग्राउंड रिपोर्ट में टोंक और बूंदी के बाढ़ प्रभावित इलाकों की ताजा तस्वीरें - रेगिस्तानी इलाके अब पानी में डूबे, नदियां उफान पर, मंदिर जलमग्न, सड़कें तालाब बनीं। टोंक के उनियारा में PWD कार्यालय के पास ब्रेकर टूटा, ट्रैक्टर ही एकमात्र साधन बचा। महिलाएं घुटनों-कमर तक पानी में, भैरव बाबा मंदिर डूबा। बाइक और गाड़ियां चलाना मुश्किल, गड्ढों से हादसे। राजस्थान में अब तक 13 मौतें, सवाई माधोपुर में घरों में पानी घुसा, कटाव। बूंदी में सेना, NDRF, SDRF लगातार रेस्क्यू - 500 से ज्यादा लोग बचाए, 200 फंसे।