India | Reported by: सोहित राकेश मिश्र, Edited by: सूर्यकांत पाठक |शनिवार मार्च 4, 2023 01:51 AM IST महाराष्ट्र के एक असंतुष्ट किसान ने अपने खेत में उपजी सारी धनिया और मेथी बाजार में घूमने वाले लोगों को मुफ्त में बांट दी. वह किसान बहुत कम कीमतों के कारण परेशान था. उपज की कीमत वास्तव में लागत के मुकाबले शून्य थी.नासिक के एक किसान संतोष बरकाले अपने खेत की उपज बेचने के लिए नीलामी में आए, लेकिन कीमतें बेहद कम थीं. इन सब्जियों की पैदावार के लिए उनके द्वारा निवेश कि गए पैसे से कीमत 20 गुना कम थी.