World | सोमवार जुलाई 20, 2015 10:32 AM IST हरियाणा के पंचकूला में मोरनी पहाड़ी के पास एक बरसाती नदी में डूबने से तीन एयर फोर्स के जवानों की मौत हो गई है। कई घंटों की कोशिश के बाद स्थानीय लोगों और ड्राइवर्स ने शवों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एयर फोर्स के चार जवान घुमने के लिए मोरनी पहाड़ी गए थे और तैरने के लिए नदी में उतरे।