India | Reported by: प्रशांत, Edited by: अभिषेक पारीक |शनिवार अगस्त 5, 2023 09:33 AM IST कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को रात में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुलाकात में राजनीतिक गपशप के साथ-साथ बिहारी अंदाज में बने मटन का भी आनंद लिया गया. मटन पकाने के लिए खुद लाल यादव शेफ भी बने. मुलाकात की जो तस्वीरें सामने आई है उससे पता चलता है कि दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी से बातें हुई. दोनों के बीच सियासी बातचीत तो हुई ही लेकिन मुलाकात का असली मकसद कुछ और ही था. सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने राहुल गांधी को बिहारी स्टाइल में मटन बनाना सिखाया. इस मौके के लिए खास तौर पर बिहार से देसी मटन और मसाला मंगाया गया था. मटन पकाने के बाद सभी नेताओं ने उसके जायके का आनंद लिया.