Rohini Acharya Quits Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और किडनी डोनर रोहिणी आचार्य ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखकर अपने दर्द को सामने रखा. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पार्टी के भीतर अपमानित किया गया, गालियां दी गईं और यहां तक कि चप्पल उठाकर मारने की कोशिश की गई. रोहिणी ने कहा कि उन्होंने अपने आत्मसम्मान और सच से समझौता नहीं किया, इसी वजह से उन्हें बेइज्जती झेलनी पड़ी.