Rohini Acharya Quits Politics: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) में मिली RJD को मिली करारी हार के बाद अब लालू यादव का परिवार को फिर टूटता नजर आ रहा है. तेज प्रताप के बाद अब रोहिणी भी खुलकर पार्टी और परिवार की कमियों पर बोल रही हैं. राजनीति और परिवार छोड़ने का ऐलान करने के बाद रोहिणी आचार्या ने अब फिर बड़ा बयान दिया है. शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी आचार्या ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मेरा कोई परिवार नहीं है. संजय यादव, रमीज और तेजस्वी यादव से पूछिए उन लोगों ने मुझे परिवार से निकला है. उन लोगों को हार की जिम्मेदारी नहीं लेना है.