Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल में आज बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला, जब तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया। इस फैसले के बाद जहां RJD में नेतृत्व को लेकर नई तस्वीर सामने आई, वहीं लालू परिवार के भीतर चल रही दरार भी और साफ नजर आने लगी। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए सोशल मीडिया पर उन्हें ‘कठपुतली’ कहकर तंज कस दिया। इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। सवाल यह है कि क्या यह सिर्फ पारिवारिक नाराज़गी है या RJD की राजनीति में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ रही है?