विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2019

US Open: वीनस विलियम्स टूर्नामेंट से बाहर, सेरेना तीसरे दौर में पहुंचीं

US Open: वीनस विलियम्स टूर्नामेंट से बाहर, सेरेना तीसरे दौर में पहुंचीं
Venus Williams को यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने सीधे सेटों में शिकस्त दी

अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स (Venus Williams) को साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप (US Open 2019) से बाहर होना पड़ा है. वीनस को टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं वीनस की छोटी बहन सेरेना विलियम्स (Serena Williams) अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रहीं. महिला सिंगल्स वर्ग में पांचवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना (Elina Svitolina) ने सीधे सेटों में वीनस को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी. सेरेना ने दूसरे दौर के एक कड़े मुकाबले में हमवतन युवा खिलाड़ी केटी मैकनेली को 5-7, 6-3, 6-1 से पराजित किया.

युवा सुमित नागल ने जीता रोजर फेडरर का दिल, भारतीय खिलाड़ी की यूं की प्रशंसा..

वीनस मैच की शुरुआत से ही स्वितोलिना के खिलाफ परेशानी में नजर आईं. हालांकि, उन्होंने किसी भी स्तर पर मुकाबले को एकतरफा नहीं होने दिया. दूसरे सेट में 39 वर्षीय वीनस ने कुल पांच मैच प्वॉइंट सेव किए लेकिन इसके बाद भी वे हार से नहीं बच सकीं.

दूसरी ओर, सेरेना (Serena Williams) के खिलाफ मैकनेली ने दमदार शुरुआत की और पहले सेट को जीतकर सभी को चौंका दिया.हालांकि अगले दो सेट में मैकनेली अपनी रिद्म कायम नहीं रख सकीं और अगले दो सेट 6-3, 6-1 के स्कोर से गंवा बैठीं. पूर्व नंबर-1 सेरेना ने हालांकि, किसी प्रकार का उलटफेर नहीं होने दिया और अगले दो सेट जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली.

वीडियो: सेरेना विलियम्स ने जीता 23वां ग्रैंडस्लैम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: