इटली में पुरुषों के एक टेनिस टूर्नामेंट के दौरान ‘बॉल गर्ल'से ‘वह हॉट है या नहीं'पूछने वाले अंपायर को जांच लंबित होने तक प्रतिबंधित कर दिया गया है, एटीपी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अंपायर जियानलुका मोसकारेला ने पिछले सप्ताह इटली के फ्लोरेन्स में एटीपी पुरुष टूर्नामेंट के दौरान लड़की से यह बात पूछी। इस अंपायर पर एक खिलाड़ी के प्रति अनुचित व्यवहार करने का भी आरोप है.
Umpire Gianluca Moscarella was caught on video telling a ball girl she was "very sexy, then asking: "are you hot... physically or emotionally... or both?"https://t.co/7feodnDEDH
— NDTV Sports (@Sports_NDTV) October 1, 2019
यह भी पढ़ें: कुछ ऐसे Sumit Nagal ने Buenos Aires ATP Challengers title जीतकर रच दिया इतिहास
एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें मोसकारेला उस लड़की से कह रहा है, ‘बहुत सैक्सी हो'इसके बाद वह पूछता है, ‘क्या तुम ‘हॉट'हो, शारीरिक या भावनात्मक या दोनों तरह से.' यह घटना पेड्रो सोसा और एनरिको डेल्ला वाल्ले के बीच चैलेंजर टूर मैच के दौरान घटी. इस मैच के दौरान डेल्ला जब कुछ समय के लिए कोर्ट से अनुपस्थित थे तब अंपायर ने सोसा का उत्साहवर्धन भी किया था.
यह भी पढ़ें: पारुपल्ली कश्यप फाइनल में नहीं पहुंच सके, सीधे गेम में हारे
एटीपी ने बयान में कहा, ‘हम पिछले सप्ताह फ्लोरेन्स में घटी घटना से अवगत हैं. जब इस घटना का पता चला तो मोसकारेला को तुरंत ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और संपूर्ण घटना की जांच शुरू कर दी गयी है'
VIDEO: पीवी सिंधु ने कुछ दिन पहले एनडीटीवी से खास बात की थी.
इसमें कहा गया है, ‘इस बीच मोसकारेला को एटीपी के अनुबंधित अधिकारी की सेवाओं से जांच लंबित रहने तक अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं