Christmas 2024: हर साल 25 दिसंबर के दिन क्रिसमस मनाया जाता है. इसी दिन यीशू मसीह का जन्म हुआ था. इसी खुशी में ईसाई धर्म के लोग क्रिसमस धूमधाम से मनाते हैं. क्रिसमस ट्री को गैर ईसाई लोग भी अपने घर लाते हैं और आपस में उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं. क्रिसमस उन त्योहारों में से एक है जिसका बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद इंतजार होता है और ना सिर्फ ईसाई लोग बल्कि अन्य लोग भी क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं. ऐसे में यहां क्रिसमस के ऐसे ही कुछ संदेश (Christmas Wishes) दिए गए हैं जो सभी को भेजे जा सकते हैं. मैरी क्रिसमस कहने के लिए ये शुभकामनाएं परफेक्ट हैं.
क्रिसमस के शुभकामना संदेश | Merry Christmas Wishes In Hindi
चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमान सजाया है,
लेकर तोहफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है.
मैरी क्रिसमस!
सांता लाए आपके लिए उपहार,
जीवन में हो बस प्यार ही प्यार,
सब करें आपको दुलार,
क्रिसमस हो जाए आपका गुलजार।
मैरी क्रिसमस!
क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे.
मैरी क्रिसमस!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार,
हमने आपके लिए यह पैगाम भेजा है.
मैरी क्रिसमस!
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार
आनेवाला हर दिन लाए खुशियां हजार,
इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम,
क्रिसमस का हम सब करें स्वागत.
मैरी क्रिसमस!
क्रिसमस लाए आपके जीवन में बहार
हो खुशियां और समृद्धि आपके द्वार
मुबारक को आपके क्रिसमस का त्योहार.
मैरी क्रिसमस!
देवदूत बनकर कोई आएगा
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी कर जाएगा
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर तोहफे खुशियां दे जाएगा.
मैरी क्रिसमस!
क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस खुशी है,
क्रिसमस उत्साह है, क्रिसमस नई उमंग है.
मैरी क्रिसमस!
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह.
मैरी क्रिसमस!
दूर हो सब दुख और पीड़ा,
प्रभु यीशु की बरसे कृपा,
यही है दिल से कामना.
मैरी क्रिसमस!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं