
लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले स्पेन के पुरुष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal beats to Federer) ने एक बार फिर फ्रेंच ओपन के क्ले कोर्ट पर पुरुषों में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (Roger Federer is lost again to Rafael Nadal) को हरा दिया. यह दोनों साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में आमने-सामने थे यहां नडाल बाजी मार ले गए. मौजूदा विजेता वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 6-2 से मात दी. यह मैच दो घंटे 25 मिनट तक चला.
Rafa, toujours plus haut
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2019
Invaincu en demi-finale à Paris, @RafaelNadal repousse à 12, le nombre de participations à une finale de Roland-Garros. L'Espagnol s'impose en 3 sets 6-3, 6-4, 6-2 face à Roger Federer.https://t.co/YnJ2t144Oj | #RG19 pic.twitter.com/IdizrfWcvz
यह भी पढ़ें: अपने-अपने वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच और एशली बार्टी
इसी के साथ नडाल ने अपना 12वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के लिए फाइनल में कदम रख लिया है, जहां उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविक और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा. नडाल की फेडरर पर यह 24वीं जीत है. फेडरर, नडाल पर सिर्फ 15 जीत ही दर्ज कर पाए हैं और इनमें से अधिकतर हर्ड या ग्रास कोर्ट पर आई हैं. क्ले कोर्ट पर फेडरर सिर्फ दो बार ही नडाल से जीत पाए हैं जबकि 14 बार नडाल ने बाजी मारी है.
Rafa. Roger. Respect.#RG19 pic.twitter.com/olQ7V6BxXL
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2019
यह भी पढ़ें: धोनी के ग्लव्स को लेकर ट्वीट पर भारतीयों की प्रतिक्रिया के बाद कुछ ऐसे बैकफुट पर आए पाक मंत्री
यह दूसरी बार था, जब नडाल और फेडरर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ रहे थे. इससे पहले 2005 में दोनों फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़ चुके थे. फ्रेंच ओपन में यह दोनों अधिकतर फाइनल में ही भिड़े हैं. 2006, 2007, 2008, 2011 में यह दोनों प्रेंच ओपन के फाइनल में एक दूसरे के सामने हो चुके हैं और हमेशा नडाल ने बाजी मारी है. फेडरर के खाते में सिर्फ एक फ्रेंच ओपन का खिताब है जो उन्होंने 2009 में जीता था.
A room full of Legends.
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 7, 2019
Even @rodlaver had to be there to see @rogerfederer & @RafaelNadal wlak onto Court Philippe-Chatrier...#RG19 pic.twitter.com/ZECeBVlzzs
VIDEO: कुछ दिन पहले भारतीय फुटबॉल कप्तान ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
नडाल ने इसी के साथ अपने 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ा लिए हैं जबकि 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर का इस टूर्नामेंट में सफर यहीं समाप्त हो गया है. नडाल 26वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं