विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 11, 2019

SummerSlam 2019: इस रेस्लर की बेटी ने कर दिया ट्रिश स्ट्रेटस को चैलेंज, खूनी टक्कर को तैयार

SummerSlam 2019: वर्ल्ड रेस्लिंग एंटरटेनमेंट (WWE) का महामुकाबला डब्ल्यू डब्ल्यू ई समरस्लैम 2019 (WWE SummerSlam 2019) 11 अगस्त को होने जा रहा है. दिलचस्प मुकाबला शार्लट फ्लेयर और ट्रिश स्ट्रेटस (Charlotte Flair vs Trish Stratus) के बीच होना है.

Read Time: 3 mins
SummerSlam 2019: इस रेस्लर की बेटी ने कर दिया ट्रिश स्ट्रेटस को चैलेंज, खूनी टक्कर को तैयार
SummerSlam 2019 में ट्रिश स्ट्रेटस और शार्लट फ्लेयर में होगा मुकाबला
नई दिल्ली:

SummerSlam 2019: वर्ल्ड रेस्लिंग एंटरटेनमेंट (WWE) का महामुकाबला डब्ल्यू डब्ल्यू ई समरस्लैम 2019 (WWE SummerSlam 2019) 11 अगस्त को होने जा रहा है. WWE SummerSlam कनाडा के टोरंटो के स्कॉटियाबैंक एरेना में होगा. WWE के इस महामुकाबले को देखने के लिए फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वैसे भी SummerSlam WWE का साल का सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है. WWE SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लेस्नर और सेथ रॉलिन्स के बीच मुकाबला होना है तो WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी किंग्स्टन और रैंडी ऑर्टन में मुकाबला है. इस तरह WWE SummerSlam में कई महामुकाबले देखने को मिलेंगे. लेकिन दिलचस्प मुकाबला रेस्लर रिक फ्लेयर (Rick Flair) की बेटी शार्लट फ्लेयर और ट्रिश स्ट्रेटस (Charlotte Flair vs Trish Stratus) के बीच होना है. 

डब्ल्यू डब्ल्यू ई समरस्लैम 2019 (WWE SummerSlam 2019) में शार्ल्ट फ्लेयर और ट्रिश स्ट्रेटस (Charlotte Flair vs Trish Stratus) के मुकाबले को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. शार्लट फ्लेयर ने कहा था कि वे खुद को अपने दौर की बेस्ट रेस्लर प्रूव करना चाहती हैं और इसके लिए समरस्लैम से बढ़िया मौका और क्या हो सकता है. लेकिन ट्रिश स्ट्रेटस के साथ उनका यह मुकाबला कोई आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि ट्रिश जबरदस्त रेस्लर है, और रिंग में उनका सिक्का चलता रहा है. वैसे भी ट्रिश स्ट्रेटस कनाडा की है और टोरंटो उनका होमटाउन है, ऐसे में शार्लट फ्लेयर को उन्हें हराना आसान काम नहीं रहेगा. 

डब्ल्यू डब्ल्यू ई समरस्लैम 2019 (WWE SummerSlam 2019) में ट्रिश स्ट्रेटस से टकराने जा रही शार्ल्ट फ्लेयर  (Charlotte Flair) WWE रेस्लर रिक फ्लेयर की बेटी हैं. 33 वर्षीय शार्लट का असली नाम एशले एलिजाबेथ फ्लेयर है और वे लेखक तथा एक्ट्रेस हैं. फिलहाल WWE में मुकाबला कर रही हैं.  इस तरह शार्लट और ट्रिश का ये मुकाबला वाकई देखने लायक होगा.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पिता को फादर्स डे पर याद कर इमोशनल हुईं अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, लिखा- मेरे पास तस्वीरें खत्म हो रही हैं पापा...
SummerSlam 2019: इस रेस्लर की बेटी ने कर दिया ट्रिश स्ट्रेटस को चैलेंज, खूनी टक्कर को तैयार
जब संडे सुबह दूरदर्शन पर इस कार्टून शो को देखने के लिए बच्चे छोड़ देते थे सारे काम, मम्मी-पापा की डांट का भी नहीं पड़ता था कोई असर
Next Article
जब संडे सुबह दूरदर्शन पर इस कार्टून शो को देखने के लिए बच्चे छोड़ देते थे सारे काम, मम्मी-पापा की डांट का भी नहीं पड़ता था कोई असर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;