श्याओमी ने चीन में अपनी पांचवी ऐनिवर्सरी के मौके पर न सिर्फ नए डिवाइस लॉन्च किए गए बल्कि Mi 4 का प्राइस कट भी अनाउंस किया।
श्याओमी Mi 4 की अब रीटेल कीमत होगी भारतीय करेंसी के मुताबिक, लगभग 18 हजार रुपए। इस कीमत पर मिलने वाला फोन होगा Mi 4 का 16GB वेरिएंट। इसकी पहले कीमत थी 20 हजार रुपए।
गिजमोचाइना के मुताबिक, श्याओमी Mi 4 का लाइट वेरिएंट जिसमें 2GB की रैम लगी है, वह अब 17 हजार रुपए का मिलेगा। लेकिन, ध्यान रहे कि यह 3GB के साथ प्रोवाइड नहीं होगा। इस प्राइस कट के साथ दोनों ही फोन बाजार में 8 अप्रैल से मिलने लगेंगे।
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके 64GB के वेरिएंट्स की कीमतों में भी कटौती की जा रही है या नहीं। फिलहाल, श्याओमी इंडिया 16GB का श्याओमी Mi 4 19999 रुपए में बेच रही है। जबकि, 64GB का Mi 4 23999 रुपए में बिक रहा है। ये कीमत फिल्पकार्ट के माध्यम से मिल रहे फैन्स की हैं।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, Mi 4 एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है। साथ ही, इसकी टॉप स्किन MIUI 6 की है। इसमें क्वॉड कोर क्वॉलकोम स्नैपड्रैगन 801 का प्रोसेसर लगा है। 3GB की रैम दी गई है और 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। 13 मेगापिक्सल का इसका रीयर कैमरा है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। कंपनी ने इसमें 3080mAh की Li-ion बैटरी दी है।
मंगलवार को इस इवेंट में कंपनी ने अफोर्डेबल रेंज में रेडमी 2 और रेडमी 2A पेश किया है। हैंडसेट के अलावा, कंपनी ने 3 नए प्रॉडक्ट पेश किए। Mi स्मार्ट स्केल और Mi स्मार्ट पावर स्ट्रिप और Mi टीवी 2 जोकि 55 इंच का मॉडल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं