
वाट्सऐप के ग्रुप के एडमिन जल्द ही यह चुन सकेंगे कि ग्रुप के कौन से सदस्य उसके विषय, ऑयकन या विवरण में परिवर्तन कर सकते हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वाट्सऐप में होने वाले हैं कई बदलाव.
एक फैन साइट ने वाट्सऐप के इस नए फीचर का परीक्षण किया है.
गूगल प्ले बीटा कार्यक्रम के वर्शन 2.17.387 में इसे जारी किया है.
पढ़ें- Whatsapp का नया फीचर, अब LIVE लोकेशन भी कर सकेंगे शेयर
इस रिपोर्ट में बताया गया कि वाट्सएप ने बेहतर ग्रुप प्रबंधन के लिए उन्नत फीचर्स की घोषणा की है, जिसमें एक टूल भी शामिल है जो ग्रुप का निर्माण करने वाले को अन्य एडमिन द्वारा ग्रुप को डिलिट करने से रोकने की शक्ति देता है. गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध विवरण में बताया गया, ‘‘ये फीचर्स फिलहाल परीक्षण के लिए उपलब्ध हैं.’’
पढ़ें-WhatsApp पर जल्द आ सकता है ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल फ़ीचर!

हाल में ही विभिन्न रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई है कि वाट्सऐप जल्द ही अनसेंड का फीचर जारी करने वाला है. डब्ल्यूएबीटाइंपो के मुताबिक मैसेंजिंग एप ‘डिलिट फॉर एवरीवन’ फीचर का भी परीक्षण कर रहा है.
पढ़ें-कोई आपकी भी तो नहीं कर रहा Whatsapp से जासूसी, पढ़ें हैरान करने वाली खबर
कुछ दिन पहले ही आया लाइव लोकेशन साझा करने वाला फीचर
वाट्सऐप में पहले से लोकेशन शेयर करने की सुविधा रही है. लेकिन यह स्टेटक और किसी खास लोकेशन का होता था. लाइव लोकेशन पूरी तरह से आपके मूवमेंट के साथ बदलता रहेगा. यह रियल टाइम में आपकी लोकेशन अपडेट करता रहेगा. चाहे वाट्सऐप बैकग्राउंड में ही क्यों ना चलता रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं