5 इंच डिस्पले और 8 मेगापिक्सल कैमरे वाला Oppo Mirror 5 लॉन्च

5 इंच डिस्पले और 8 मेगापिक्सल कैमरे वाला Oppo Mirror 5 लॉन्च

ओप्पो मिरर 5 (फआइल फोटो)

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने ओप्पो मिरर 5 (Oppo Mirror 5) स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। कंपनी के मिरर 5एस (Mirror 5s) हैंडेसट की तरह इसके रियर पैनल के सर्फेस पर डायमंड जैसा लुक दिया गया है।

यह हैंडसेट Mirror 5s का ग्लोबल वर्जन नजर आता है,क्योंकि डिस्प्ले रिजॉल्यूशन को छोड़कर बाकी सारे स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं।  यह हैंडसेट जल्द ही दक्षिण पूर्वी एशिया, दक्षिण एशिया, मैक्सिको और मध्य-पूर्व ऊतर अफ्रीका में उपलब्ध हो जाएगा।

हालांकि, Mirror 5 की कीमत अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। गौरतलब है कि Oppo ने पिछले महीने ताइवान में मिरर 5एस (Mirror 5s) स्मार्टफोन लॉन्च किया था।
 
Oppo Mirror 5 में 4G LTE कनेक्टिविटी फीचर है। यह फीचर दोनों ही सिम कार्ड स्लॉट पर काम करता है। यह एक डुअल-सिम हैंडसेट है, जिसमें एक माइक्रो-सिम और एक नैनो-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर Color OS 2.1 UI का इस्तेमाल किया गया है।
 
Mirror 5 में 5 इंच (540x960 pixels) का qHD TFT डिस्प्ले है, जबकि Mirror 5s में एचडी (720x1280 pixels) रिजॉल्यूशन वाला था। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट ग्लव्ड और वेट टच इनपुट को भी सपोर्ट करता है।

डिवाइस में 1.2GHz quad-core Qualcomm Snapdragon 410 (MSM8916) प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 2GB का रैम (RAM)। ग्राफिक्स के लिए Adreno 306 GPU प्रोसेसर के साथ इंटिग्रेटेड है। Oppo Mirror 5 की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 132GB तक बढ़ाया जा सकता है।
 
हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ f/2.2 एपरचर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी या वीडियो चैट के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। कैमरे में सीन डिटेक्शन, पनोरमा, जीयो-टैगिंग, डबल एक्सपोज़र, स्माइल शॉट और एचडीआर जैसे फीचर भी हैं।
 
कनेक्टिविटी के लिहाज से Oppo Mirror 5 में LTE के अलावा 3G, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी, A-GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और एफएम रेडियो के लिए सपोर्ट उपलब्ध है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्मार्टफोन में 2420mAh की बैटरी है और यह व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। इसमें लाइट सेंसर, जी-सेंसर और मेगनेटोमीटर भी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 143.4x71.2x7.65mm है और वजन 160 ग्राम।
 
हैंडसेट में प्रीलोडेड स्मार्ट रीमोट कंट्रोल (Smart Remote Control) ऐप होगा। कंपनी का दावा है कि यह ज्यादातर घरेलू अपलायंसेज़ के साथ काम करता है।