
नई दिल्ली:
उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने शुक्रवार को अपने स्मार्टफोन की एक्सपेरिया शृंखला के तहत नया स्मार्टफोन जेड3प्लस पेश किया, जिसकी कीमत 55,990 रुपये रखी गई है।
क्वोलकॉम स्नैपड्रैगन 810 64-बिट प्रोसेसर पर चलने वाले इस फोन में 20.7 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है। फोन का डिस्प्ले 5.2 इंच का है।
6.9 मिलीमीटर मोटा और 144 ग्राम वजन वाला यह एक डस्टप्रूफ फोन है। फोन काले, सफेद, तांबई और एक्वोग्रीन रंगों में उपलब्ध होगा।
यह देशभर में सभी सोनी केंद्रों, एक्सपेरिया स्टोरों और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक आउटलेटों में उपलब्ध रहेगा।
क्वोलकॉम स्नैपड्रैगन 810 64-बिट प्रोसेसर पर चलने वाले इस फोन में 20.7 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और पांच मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा लगाया गया है। फोन का डिस्प्ले 5.2 इंच का है।
6.9 मिलीमीटर मोटा और 144 ग्राम वजन वाला यह एक डस्टप्रूफ फोन है। फोन काले, सफेद, तांबई और एक्वोग्रीन रंगों में उपलब्ध होगा।
यह देशभर में सभी सोनी केंद्रों, एक्सपेरिया स्टोरों और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक आउटलेटों में उपलब्ध रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनी, सोनी एक्सपीरिया जेड3 प्लस, जेड3प्लस, एंड्रायड फोन, Mobiles, मोबाइल फोन, Android, India, Sony Xperia Z3 Plus, Sony Xperia Z3 Plus India Price, Sony