सैमसंग ने भारत में लॉन्‍च किया Galaxy S6 और Galaxy S6 Edge

नई दिल्ली : सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 6 व गैलेक्सी एस 6 एज सोमवार को भारत में लॉन्‍च कर दिए। इन स्मार्टफोन की प्रीबुकिंग सोवार को ही शुरू हो गई जबकि ये 10 अप्रैल से ब्रिकी के लिए उपलब्ध होंगे। एस 6 की शुरूआती कीमत 49,900 रुपये व एस 6 एज की शुरूआती कीमत 58900 रूपये होगी।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह सैमसंग एस 6 शृंखला का उत्पादन अपने नोएडा कारखाने में इसी साल की पहली छमाही में शुरू करेगी। सैमसंग इंडिया के विपणन उपाध्यक्ष (मोबाइल एवं आईटी) असीम वारसी ने बताया, ‘गैलेक्सी एस 6 व एस 6 एज को पहले चरण में जिन 20 देशों में पेश किया गया है उनमें भारत भी है। भारतीय अनुसंधान एवं विकास टीम ने इन स्मार्टफोन को बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। हमारी इस साल पहली छमाही से इन उपकरणों का निर्माण भारत में शुरू करने की योजना है।’

उन्होंने कहा कि भारत में बने उपकरणों को मुख्य रूप से घरेलू बाजार में ही बेचा जाएगा। उल्लेखनीय है कि सैमसंग भारत ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी है। कंपनी ने गैलेक्सी एस 6 व एस 6 एज को इसी महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस, बार्सिलोना में पेश किया है।

गैलेक्सी एस 6 में तीन संस्करण होंगे। इसके 32 जीबी संस्करण की कीमत 49,900 रुपये, 64 जीबी संस्करण की कीमत 55,900 रुपये, 128 जीबी संस्करण की कीमत 61,900 रुपये होगी।

इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी एस 6 एज के 32 जीबी संस्करण की कीमत 58,900 रुपये, 64 जीबी संस्करण की कीमत 64,900 रुपये व 128 जीबी संस्करण की कीमत 70,900 रुपये होगी।

एस 6 व एस 6 एज में 5.1 इंच की क्वाड एचडी सुपर एमोलेड स्‍क्रीन, दुनिया का पहला 14 नैनोमीटर मोबाइल प्रोसेसर, 16 मेगापिक्‍सल(रियर) व पांच मेगापिक्‍सल(फ्रंट) कैमरा है। जहां तक बैटरी का सवाल है तो एस 6 में 2550 एमएएच व एस 6 एज में 2600 एमएएच की बैटरी है।


सैमसंग Galaxy S6 की खूबियां...
डिस्‍प्‍ले : 5.10 इंच
प्रोसेसर : 1.5GHz
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्‍सल
रीयर कैमरा: 16 मेगापिक्‍सल
रिजोल्‍यूशन : 1440x2560 पिक्‍सल
रैम : 3GB
ऑपरेटिंग सिस्‍टम : Android 5.0 लॉलीपॉप
मेमोरी : 32GB
बैटरी : 2550mAh

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सैमसंग Galaxy S6 Edge की खूबियां...
डिस्‍प्‍ले : 5.10 इंच
प्रोसेसर : 1.5GHz
फ्रंट कैमरा : 5 मेगापिक्‍सल
रीयर कैमरा: 16 मेगापिक्‍सल
रिजोल्‍यूशन : 1440x2560 पिक्‍सल
रैम : 3GB
ऑपरेटिंग सिस्‍टम : Android 5.0 लॉलीपॉप
मेमोरी : 32GB
बैटरी : 2600mAh