Samsung Galaxy A20 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने शुक्रवार को भारतीय मार्केट में Galaxy A20 को लॉन्च करने की जानकारी दी। कंपनी ने बताया है कि फोन अगले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ज्ञात हो कि सैमसंग गैलेक्सी ए20 कंपनी की Galaxy A सीरीज़ का नया फोन होगा। मार्केट में पहले से Samsung Galaxy A10, Samsung Galaxy A30 और Samsung Galaxy A50 जैसे हैंडसेट मौज़ूद हैं। इस फोन को सबसे पहले रूसी मार्केट में उतारा गया था। अब इसे भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मार्केट में इस फोन की भिड़ंत Redmi Note 7 और Realme U1 जैसे हैंडसेट से होगी।
Samsung Galaxy A20 की भारत में कीमत
सैमसंग गैलेक्सी ए20 को भारतीय मार्केट में 12,490 रुपये में बेचा जाएगा। अभी फोन का एक मात्र वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला होगा। फोन ब्लैक, ब्लू और रेड रंग में उपलब्ध होगा। Samsung का कहना है कि Galaxy A20 की सेल भारत में 10 अप्रैल से शुरू होगी। फोन सैमसंग ऑनलाइन शॉप, सैमसंग ओपेरा हाउस, प्रमुख ऑनलाइन स्टोर और दुकानों में उपलब्ध होगा।
हमने आपको पहले ही बताया है कि Samsung Galaxy A20 को पहले ही रूसी मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।
Samsung Galaxy A20 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए20 में 6.4 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Galaxy A20 में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7884 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
अब बात Galaxy A20 के कैमरा सेटअप की। सैमसंग गैलेक्सी ए20 में दो रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।
सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में सैमसंग पे (Samsung Pay) सपोर्ट भी शामिल है। Galaxy A20 में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, लेकिन फिलहाल यह बात स्पष्ट नहीं है कि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है या नहीं। फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.4x74.7x7.8 मिलीमीटर है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं