विज्ञापन
This Article is From May 23, 2019

Oppo K3 हुआ लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरे और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से है लैस

Oppo K3 स्मार्टफोन को आज लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो के3 की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।

Oppo K3 हुआ लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरे और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से है लैस
Oppo K3 हुआ लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरे और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से है लैस

Oppo K3 स्मार्टफोन को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो के3 की अहम खासियतों की बात करें तो यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। Oppo K3 में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। आंखों के प्रोटेक्शन के लिए Oppo K3 फोन TUV Rheinland सर्टिफाइड है। फोन वूक 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और गेमबूस्ट 2.0 जैसे फीचर्स से लैस है। Oppo K3 के साथ कंपनी ने वूक फ्लैश चार्ज और सुपर वूक फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक आधारित पावर बैंक और कार चार्जर से भी पर्दा उठाया है।

Oppo K3 की कीमत

चीनी मार्केट में ओप्पो के3 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,100 रुपये) है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 19,100 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस है और इसकी कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 23,200 रुपये) है।

Oppo K3 की बिक्री 1 जून से शुरू होगी लेकिन ओप्पो के ऑनलाइन शॉप पर इसकी प्री-सेल शुरू हो चुकी है। जैसा कि हमने आपको बताया कि कंपनी ने ओप्पो के3 के साथ वूक पावर बैंक को भी उतारा है। 20 वाट के वूक पावर बैंक में 10,000 एमएएच की बैटरी है जिसकी कीमत 279 चीनी युआन (लगभग 2,800 रुपये) तो वहीं सुपर वूक वेरिएंट की कीमत 379 चीनी युआन (लगभग 3,800 रुपये) है।

jg3ktles

Oppo K3 के दो रैम वेरिएंट हैं एक 6 जीबी रैम और दूसरा 8 जीबी रैम के साथ

सुपर वूक कार चार्जर की कीमत 199 चीनी युआन (लगभग 2,000 रुपये) है। Oppo के 10,000 एमएएच पावर बैंक की कीमत 149 चीनी युआन (लगभग 1507 रुपये) है। ये सभी चार्जिंग डिवाइस चीन में कंपनी के ऑनलाइन ओप्पो शॉप पर उपलब्ध है। ग्लोबल मार्केट में इनकी उपलब्धता और कीमत से पर्दा उठना अभी बाकी है।

Oppo K3 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

डुअल-सिम (नैनो) वाला यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलता है। फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम है।

फोन में गेमबूस्ट 2.0 पहले से ही प्री-इंस्टॉल है जो फ्रेम बूस्ट और टच बूस्ट जैसे फीचर्स से लैस है। Oppo K3 में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी, डेप्थ सेंसर दिया गया है। Oppo K3 में एआई पोर्टेट मोड और एआई सीन डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

vioqb2r8

Oppo सुपर वूक कार चार्जर, वूक, सुपर वूक और सामान्य पावर बैंक भी हुए लॉन्च

सॉफ्टवेयर एल्गोरिथ्म का उपयोग करके डार्क शॉट्स को ब्राइट करने के लिए अल्ट्रा क्लियर नाइट व्यू 2.0 फीचर दिया गया है। Oppo K3 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं, एक 64 जीबी, दूसरा 128 जीबी और तीसरा 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी शामिल है।

सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Oppo K3 में जान फूंकने के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो वूक 3.0 तकनीक के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। अब बात कंपनी के नए वूक और सुपर वूक पावर बैंक की। Oppo वूक 20 वाट टू-वे चार्जिंग सपोर्ट तो वहीं दूसरी ओर ओप्पो सुपर वूक 50 वाट टू-वे चार्जिंग सपोर्ट करता है। दोनों ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com