विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

ओप्पो ने लॉन्च किया किफायती स्मार्टफोन जॉय-3, कीमत महज 7990 रुपए

ओप्पो ने लॉन्च किया किफायती स्मार्टफोन जॉय-3, कीमत महज 7990 रुपए
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने बुधवार को डबल सिम वाला अपना किफायती स्मार्टफोन ओप्पो जॉय-3 (Oppo Joy 3) लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इसकी कीमत 7,990 रुपए रखी है।

इस 3G स्मार्टफोन में 4.5 इंच की IPS स्क्रीन लगी है और यह 2000mAh बैटरी से लैस है। ओप्पो मोबाइल्स इंडिया के सीईओ टॉम लू ने लॉन्च के दौरान कहा, 'ओप्पो जॉय-3 जबरदस्त कैमरे की खूबियों के साथ किफायती कीमत में मुहैया करवाया जा रहा ऐसा स्मार्टफोन है जिसे ग्रामीण और शहरी भारत के उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।'

उन्होंने कहा कि जॉय-3 में 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जोकि ओप्पो की प्योर इमेज 2 प्लस इमेजिंग तकनीक से लैस है। इस तकनीक से व्यक्ति फोटोग्राफी को लेकर तरह तरह के प्रयोग कर सकता है और खूबसूरत तस्वीरें निकाल सकता है।



ओप्पो जॉय-3 में एक GB की रैम दी गई है और यह एंड्रॉयड 4.4 आधारित कलर OS पर चलता है। कंपनी ने इसे 7990 रुपये में पेश किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओप्पो जॉय 3, Oppo Joy 3, टेक, स्मार्टफोन, बजट फोन, Smartphone, Budget Phone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com