Oppo F11 Pro, Vivo V15, Samsung Galaxy A30: स्मार्टफोन जो इस महीने हुए सस्ते

अगर आप मार्केट में नए हैंडसेट की तलाश में हैं तो हम आपको इस लेख में ज़िक्र किए गए स्मार्टफोन के बारे में विचार करने को कहेंगे जो हाल के दिनों में सस्ते हुए हैं।

Oppo F11 Pro, Vivo V15, Samsung Galaxy A30: स्मार्टफोन जो इस महीने हुए सस्ते

खास बातें

  • Vivo V15 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है
  • Oppo F11 को 17,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है
  • Samsung Galaxy A9 (2018) और Galaxy A7 (2018) हुए सस्ते

पहले स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां करीब साल भर में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करती थीं। लेकिन धीरे-धीरे यह अवधि 6 महीने हो गई। आज की तारीख में तो कंपनियां हर दूसरे महीने एक ही सेगमेंट में नया प्रोडक्ट लेकर आ जाती हैं। ऐसे में पुराने स्मार्टफोन को लुभावना बनाए रखने के लिए कंपनियों के पास कीमतों में कटौती के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता। हाल ही के दिनों में भी ऐसा ही देखने को मिला। Vivo V15 Pro, Vivo 15, Oppo A7, Oppo R17 Pro, Samsung Galaxy A9 (2018) और Galaxy A7 (2018) सहित कई स्मार्टफोन सस्ते किए गए।

अगर आप मार्केट में नए हैंडसेट की तलाश में हैं तो हम आपको इस लेख में ज़िक्र किए गए स्मार्टफोन के बारे में विचार करने को कहेंगे जो हाल के दिनों में सस्ते हुए हैं। अच्छी बात यह है कि Oppo, Vivo, Samsung और Asus जैसे ब्रांड के अपने-अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। सबसे बड़ी कटौती ओप्पो आर17 प्रो की कीमत में हुई है। यह फोन 10,000 रुपये सस्ता हो गया है।

Oppo A7
ओप्पो ए7 का 4 जीबी रैम वेरिएंट नए दाम में बिक रहा है। पहले इस फोन को 14,990 रुपये में बेचा जाता था। अब इसे 13,990 रुपये में खरीदा जा कता है। याद रहे कि Oppo A7 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को बीते साल 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन का दाम दो बार 1,000-1,000 रुपये कम हुआ था।

Oppo R17 Pro
Oppo R17 Pro को भारतीय मार्केट में 45,990 रुपये में उतारा गया था। इस साल मार्च महीने में ही फोन की कीमत 6,000 रुपये कम हुई थी। ताज़ा कटौती 10,000 रुपये की है। Oppo R17 Pro की कीमत 29,990 रुपये हो गई है।

Vivo V95 की भारत में नई कीमत
Vivo Y95 को बीते साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 16,990 रुपये थी। हैंडसेट की कीमत में पहली कटौती मार्च में की गई जिसके बाद दाम 15,990 रुपये हो गया। इसके बाद कीमत एक बार और कम हुए। इसके बाद से वीवो वाई95 में 14,990 रुपये में बिकता रहा है। ताज़ा कटौती के बाद Vivo V95 का दाम 13,990 रुपये हो गया है। यानी इस बार कटौती 1,000 रुपये की है।

Samsung Galaxy A9 (2018)
Samsung Galaxy A9 (2018) के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपये होगी। पहले इस वेरिएंट का दाम 28,990 रुपये था। इसका 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट अब 28,990 रुपये में बिकेगा। पहले दाम 31,990 रुपये था। Samsung Galaxy A9 (2018) को बीते साल नवंबर में 36,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy A7 (2018)
दूसरी तरफ, Samsung Galaxy A7 (2018) के 6 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी पुरानी कीमत 18,990 रुपये थी। इस हैंडसेट के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को 19,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इसकी पुरानी कीमत 22,990 रुपये है। याद रहे कि बीते साल सितंबर महीने में Samsung Galaxy A7 (2018) को 23,990 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया था।

Oppo A3s
हाल ही में मुंबई के एक नामी रिटेलर ने दावा किया कि Oppo A3s के 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में बदलाव किया गया है। ग्राहक इस हैंडसेट के 2 जीबी रैम मॉडल को 7,990 रुपये और 3 जीबी रैम वेरिएंट को 9,990 रुपये में खरीद पाएंगे।

Samsung Galaxy A10, Galaxy A20 और Galaxy A30
Samsung Galaxy A10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होगी। पहले इस फोन का दाम 8,490 रुपये से शुरू होता था। Samsung Galaxy A20 को अब 11,490 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि पुरानी कीमत 12,490 रुपये थी। वहीं, Galaxy A30 को 15,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। अब सैमसंग गैलेक्सी ए30 को 16,990 रुपये में बेचा जाता था। इस तरह से कीमत में कटौती 1,500 रुपये की है।

याद रहे कि Samsung Galaxy A10 और Galaxy A30 को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। इसके बाद अप्रैल महीने में Samsung Galaxy A20 को लाया गया। इन तीनों हैंडसेट की कीमतों में यह पहली कटौती है।

Tecno Camon iAce 2x, Tecno Camon iSky 3 और Tecno Camon i4
Transsion Holdings के सब-ब्रांड Tecno ने भारत में अपने तीन स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। ग्राहक Tecno Camon iAce 2x, Tecno Camon iSky 3 और Tecno Camon i4 (2+32 जीबी) फोन को सस्ते में खरीद पाएंगे। इन टेक्नो हैंडसेट की कीमत में 600 रुपये तक की कटौती की गई है। याद रहे कि Tecno Camon i4 को बीते महीने ही लॉन्च किया गया था। वहीं, Camon iAce 2X और Camon iSky 3 क्रमशः फरवरी व मार्च में लॉन्च हुए थे।

Tecno Camon i4 से करते हैं। इसकी कीमत में 600 रुपये की कटौती की गई है। फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प को बीते महीने 9,599 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब यह 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। Tecno Camon iSky 3 की कीमत 7,999 रुपये हो गई है। इसे 8,599 रुपये में लॉन्च किया गया था। Tecno Camon iAce 2X की। इस फोन की कीमत 7,299 रुपये है। इस फोन फरवरी महीने में 7,599 रुपये में लॉन्च किया गया था। यानी कटौती 300 रुपये की है।

Asus ZenFone Max M1 और ZenFone Lite L1
असूस जे़नफोन मैक्स एम1 को भारत में 8,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था, लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद यह 6,999 रुपये में बेचा जाएगा

दूसरी ओर असूस जे़नफोन लाइट एल1 (Asus ZenFone Lite L1) को भारत में 6,999 रुपये में उतारा गया था लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद यह हैंडसेट 4,999 रुपये में बेचा जाएगा

याद करा दें कि असूस जे़नफोन मैक्स एम1 (ZenFone Max M1) और जे़नफोन लाइट एल1 (ZenFone Lite L1) को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो दोनों में कुछ समानताएं हैं जैसे कि Asus ब्रांड के दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट से लैस हैं।

Vivo V15
Vivo V15 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है और अब यह हैंडसेट 21,990 रुपये में बेचा जा रहा है। याद करा दें कि Vivo V15 को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। भारतीय बाजार में वीवो वी15 को 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। वीवो वी15 को फ्रोज़न ब्लैक, ग्लैमर रेड और रॉयल ब्लू रंग में उतारा गया था।

Oppo F11 Pro
Oppo F11 Pro के 64 जीबी वेरिएंट को 22,990 रुपये और 128 जीबी वेरिएंट को  23,990 रुपये में बेचा जाएगा। यानी कंपनी ने Oppo F11 Pro के दोनों वेरिएंट के दाम में 2,000 रुपये की कटौती की है। Oppo F11 Pro को मार्च महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। इस वक्त कंपनी ने 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,990 रुपये में पेश किया था। फिर कंपनी ने बीते हफ्ते ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट चुपचाप 25,990 रुपये में उपलब्ध करा दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Oppo F11
Oppo भारतीय मार्केट में Oppo F11 को 17,990 रुपये की कीमत में बेच रही है। गौर करने वाली बात है कि ओप्पो एफ11 को ओप्पो एफ11 प्रो के साथ 19,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। मार्केट में उपलब्ध कराए जाने से पहले कंपनी ने कीमत में 2,000 रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है।