विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2015

ये ऐप बताएगा फेसबुक पर किसने किया आपको अनफ्रेंड

ये ऐप बताएगा फेसबुक पर किसने किया आपको अनफ्रेंड
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
न्‍यूयॉर्क: फेसबुक पर यह जानना अब बेहद आसान होगा कि आपके किस फेसबुक मित्र ने अपनी फ्रेंड लिस्ट से आपको हटा दिया है। इस मामले में एक नया ऐप आपकी सहायता करेगा।

द नेक्स्ट वेब की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन पर काम करने वाला ऐप 'हू डिलीटेड मी ऑन फेसबुक' यह बताएगा कि आपके किस मित्र ने आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

दरअसल, फेसबुक पर हर कोई इस समस्या से दो-चार होता है। हमें लगता है कि हमने जिसे अपनी लिस्ट में जोड़ा था, वह अभी भी लिस्ट में मौजूद है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता।

फेसबुक पर सर्च करने पर पता चलता है कि फलां मित्र फेसबुक पर तो मौजूद है, लेकिन आपकी लिस्ट से वह निकल चुका है या उसने अपना अकाउंट कुछ समय के लिए डिएक्टिवेट कर लिया है या फेसबुक से स्थायी तौर पर अपना अकाउंट हटा चुका है।

लेकिन इस ऐप की मदद से उपयोगकर्ता को यह तुरंत पता चल जाएगा कि उसके किस मित्र ने उसे अनफ्रेंड किया है। यह सेवा हालांकि फेसबुक प्रदान नहीं करता है।

यह ऐप ट्विटर पर मौजूद 'हू अनफॉलो मी' की तरह ही यह बताता है कि आपका कौन सा मित्र आपकी फ्रेंड लिस्ट से नदारद हो गया है या क्या उसने अपना अकाउंट डिएक्टिवेट तो नहीं कर लिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, फेसबुक ऐप, फेसबुक फ्रेंड लिस्‍ट, हू डिलीटेड मी ऑन फेसबुक, Facebook, Facebook Apps, Facebook Friend List, App Who Deleted Me On Facebook
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com