विज्ञापन
This Article is From May 15, 2015

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया बेहद किफायती 'लुमिया 430'

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया बेहद किफायती 'लुमिया 430'
इंदौर: माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में डुअल सिम वाला स्मार्ट फोन 'लुमिया 430' पेश किया है। यह विंडोज 8.1 आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल डिवाइसेस के डायरेक्टर (वेस्ट) अनंत मित्तल ने इंदौर में संवाददाताओं को 'लुमिया 430' की विशेषताएं बताते हुए कहा, 'स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने 5299 रुपये की किफायती कीमत पर यह फोन ग्राहकों के लिए पेश किया है। 'लुमिया 430' दो सिम, सही हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, सेवाओं और एप्पस का एक बेहतरीन समन्वय है।'

उन्होंने बताया कि ग्राहकों को 'लुमिया 430' का बेहतरीन अनुभव देने के लिए कंपनी ने 'नॉक आउट ऑन व्हील्स' भी जारी किया है। यह लुमिया नॉकआउट वैन देश के 200 से ज्यादा शहरों में जाएगी और इन शहरों के युवाओं को पहली बार विंडोज फोन के अनुभव से रूबरू कराएगी।

मित्तल ने बताया कि यह फोन विंडोज 8.1 सिस्टम पर काम करता है तथा इसे बाद में विंडोज 10 आपरेटिंग सिस्टम में अपग्रेड किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें एक जीबी रेम, डयुअल कोर क्वालकोम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, दो मेगापिक्सल कैमरा, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 128 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड मेमोरी की सुविधा उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि अब तक लुमिया श्रेणी के 13 स्मार्ट फोन बाजार में पेश किए गए हैं। इसमें से लुमिया के 7 मॉडल माइक्रोसॉफ्ट ने प्रस्तुत किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइक्रोसॉफ्ट, डुअल सिम, स्मार्ट फोन, लुमिया 430, विंडोज 8.1 आपरेटिंग सिस्टम, Microsoft, Lumia Smartphone 430, Smartphone, Mobile
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com