
नई दिल्ली : माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को देश में सबसे सस्ता इंटरनेटयुक्त फोन -नोकिया 215 डुअल सिम- पेश किया, जिसकी कीमत 2,149 रुपये है। कंपनी ने यह जानकारी यहां एक बयान में दी। यह अपनी तरह का पहला फोन है। इससे उपभोक्ता नौ स्थानीय भाषाओं में फेसबुक का उपयोग कर सकते हैं और इसमें पहले से फेसबुक और मैसेंजर लोड हैं।
माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल्स ओय की सहायक कंपनी, नोकिया इंडिया सेल्स के विपणन निदेशक रघुवेश सरुप ने कहा, "भारत एक मोबाइल फर्स्ट बाजार है, जहां एक बड़ी आबादी के लिए फीचर फोन इंटरनेट उपयोग का पहला माध्यम है।"
सरुप ने कहा, "माइक्रोसॉफ्ट नवाचार को बढ़ाने और पहली बार मोबाइल फोन उपयोग करने वालों के लिए कई प्रौद्योगिकियों वाले मोबाइल फोन लाने के लिए समर्पित है।" नोकिया-215 में नोकिया सीरीज 30 प्लस ऑपरेटिंग सिस्टम और वीजीए कैमरा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
