विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

Lava का डुअल सिम वाला 3जी स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 4,149 रुपए

Lava का डुअल सिम वाला 3जी स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 4,149 रुपए
Lava ब्रांड ने Iris X1 Atom S हैंडसेट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत है 4,149 रुपये। यह कंपनी के Iris X1 Atom हैंडसेट का सस्ता वेरिएंट है, जिसे इसी साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन के ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट की लिस्टिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी गई है। हालांकि, इसके बाजार में उपलब्ध होने की तारीख को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Lava Iris X1 Atom S एक डुअल सिम फोन है और यह Android 4.4 KitKat ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इस प्राइस रेंज में होने के बावजूद यह 3जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है, जो हैंडसेट की सबसे बड़ी खासियत है। हैंडसेट में 4 इंच (480x800 pixel) का TFT डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1GHz single-core प्रोसेसर (ब्रांड की जानकारी नहीं) का इस्तेमाल किया गया है और साथ में है 512 एमबी का रैम।

Iris X1 Atom S में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट में VGA कैमरा। यह 8जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो 3जी के अलावा Lava Iris X1 Atom S में GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ v2.0, एफएम रेडियो और 3.5mm ऑडियो जैक के लिए सपोर्ट उपलब्ध है। फोन में वाई-फाई हॉटस्पॉट फंक्शनालिटी भी है।

Lava Iris X1 Atom S का साइज 125.5x63.4x9.65mm है और वजन 112 ग्राम। हैंडसेट में 1400mAh की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, फोन की बैटरी 2जी नेटवर्क में 14 घंटे 20 मिनट का टॉक टाइम देती है और 3जी में 5 घंटे 41 मिनट। वहीं, यह 2जी नेटवर्क में 300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है, जबकि 3जी पर 170 घंटे। फोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी उपलब्ध है। OLX, Saavn, WeChat और Snapdeal जैसे कई ऐप्स हैंडसेट पर प्रीइंस्टॉल्ड रहेंगे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लावा मोबाइल, लावा स्‍मार्टफोन, सIris X1 Atom S, Android 4.4 KitKat, 1GHz Single-core, Lava Mobile, Lava Smartphones
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com