विज्ञापन
This Article is From May 18, 2024

एम्स में कोई और करा रहा था इलाज... जेल जाने से बचने के लिए लावा मोबाइल के MD का ड्रामा

दिल्ली पुलिस को दी गई शिकायत में ईडी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने 16 मई को हरिओम राय की एम्स में मेडिकल जांच कराने का आदेश दिया था. क्योंकि वो पिछले तीन महीने से जमानत पर थे. वो मेडिकल ग्राउंड पर अपनी जमानत और बढ़वाने की मांग कर रहे थे.

एम्स में कोई और करा रहा था इलाज... जेल जाने से बचने के लिए लावा मोबाइल के MD का ड्रामा
हरिओम राय को न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) बनकर एम्स में इकोकार्डियोग्राम जांच कराने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दरअसल जेल से बचने के लिए लावा मोबाइल के मैनेजिंग डायरेक्टर हरिओम राय ने एम्स में इलाज का बहाना बनाया था. लेकिन अपनी जगह एम्स के कार्डियो विभाग में किसी दूसरे शख्स को एडमिट कराने की कोशिश की. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एम्स में जाकर उस शख्स को पकड़ा  और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. ईडी की तरफ से जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है.

जमानत पर बाहर थे हरिओम राय

अधिकारियों ने बताया कि नवल किशोर राम को तब पकड़ा गया जब वह हरिओम राय के नाम पर एम्स की ईसीएचओ प्रयोगशाला में अपनी इकोकार्डियोग्राम जांच करा रहा था. ईडी ने राम के साथ-साथ राय, उनके बेटे प्रणय राय और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ बृहस्पतिवार को पुलिस में मामला दर्ज किया था. राय को ईडी ने पिछले साल अक्टूबर में वीवो-इंडिया के खिलाफ मामले में धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन्हें फरवरी में चिकित्सा आधार पर दिल्ली उच्च न्यायालय से तीन महीने की जमानत मिली थी. राय ने हाल में इस आधार पर अपनी चिकित्सा जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए उच्च न्यायालय के समक्ष एक आवेदन दायर किया था कि वह हृदय संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं.

इसके बाद अदालत ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनकी हृदय संबंधी स्वास्थ्य जांच का आदेश दिया और निर्देश दिया कि रिपोर्ट बृहस्पतिवार को उसके समक्ष रखी जाए. ईडी अधिकारियों की एक टीम राय की मेडिकल जांच की निगरानी के लिए बृहस्पतिवार को एम्स पहुंची थी. वह हालांकि अपराह्न एक बजे तक उपस्थित नहीं हुए, जबकि इस अवधि के दौरान उन्हें तीन ईमेल भेजे गए थे.

उनके बेटे ने एम्स में इंतजार कर रहे ईडी अधिकारियों को बताया कि राय ‘‘अस्वस्थ'' हैं और जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचेंगे. सूत्र ने बताया कि ईडी अधिकारी और एम्स कर्मचारी कार्डियोलॉजी ईसीएचओ प्रयोगशाला पहुंचे, जहां वे यह देखकर ‘‘हैरान'' हो गए कि अदालत द्वारा जारी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके राय के नाम पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर एक अन्य व्यक्ति की जांच कर रहे थे. राम के रूप में पहचाने गए व्यक्ति ने ‘‘शुरुआत में दावा किया'' कि वह हरिओम राय है, लेकिन बाद में पूछताछ करने पर उसने ईडी अधिकारियों को अपना असली नाम बताया.

ईडी ने राम और उनके भतीजे को एम्स में हिरासत में लिया और बाद में उनकी व्यक्तिगत तलाशी ली गई और एक पंचनामा तैयार किया गया. ईडी अधिकारियों ने प्राथमिकी में पुलिस को बताया, ‘‘उसे (राम को) अपना नाम हरिओम राय बताने का निर्देश दिया गया था.'' ईडी ने राय, राम और अन्य पर ‘‘आपराधिक साजिश'' का आरोप लगाया और राम को पुलिस को सौंप दिया, जिसने उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल दक्षिणी दिल्ली के निजी अस्पताल ने हरिओम राय के कागजात दिए थे. इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने हरिओम राय और नवल किशोर राम की तस्वीरों की जांच की और पाया कि वे मेल नहीं खाते हैं. 

एजेंसी ने इस कथित धोखाधड़ी के बारे में बृहस्पतिवार को उच्च न्यायालय को सूचित किया, जिसके बाद राय की जमानत बढ़ाने से इनकार कर दिया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- "मैं आपको अपना बेटा दे रही हूं...": सोनिया गांधी से पहले जब मुलायम सिंह ने अखिलेश को इसी अंदाज में किया था लॉन्च

Video : Swati Maliwal का नया CCTV Video आया सामने, Kejriwal के घर से बाहर आयीं नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com