Huawei P30 Pro भारत में 9 अप्रैल को होगा लॉन्च

Huawei P30 Pro की भारतीय कीमत का खुलासा 9 अप्रैल को होगा। इसकी पुष्टि Amazon India ने हैंडसेट के लिए लाइव किए गए लैंडिंग पेज पर की है।

Huawei P30 Pro भारत में 9 अप्रैल को होगा लॉन्च

खास बातें

  • हुवावे पी30 प्रो में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है
  • Huawei P30 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप है
  • Huawei P30 Pro की शुरुआती कीमत 999 यूरो (लगभग 77,800 रुपये) है

Huawei P30 Pro की भारतीय कीमत का खुलासा 9 अप्रैल को होगा। इसकी पुष्टि Amazon India ने हैंडसेट के लिए लाइव किए गए लैंडिंग पेज पर की है। कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेज कर साफ कर दिया है कि हुवावे पी30 प्रो को 9 अप्रैल को नई दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। याद रहे कि Huawei P30 Pro को बीते हफ्ते पेरिस में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया था। इसके साथ Huawei P30 भी आया था। लेकिन हमने आपको पहले ही बताया है कि भारतीय मार्केट में Huawei P30 को लॉन्च किए जाने की संभावना बेहद ही कम है। हम ऐसा अमेज़न इंडिया द्वारा ज़ारी किए गए हुवावे पी30 प्रो से संबंधित टीज़र और P20 Pro लॉन्च के आधार पर कह रहे हैं। हो सकता है कि Huawei P30 Lite को भारत में लॉन्च किया जाए।

Amazon India ने Huawei P30 Pro के लिए लाइव किए गए वेबपेज को अपडेट किया गया। बताया गया है कि हुवावे पी30 प्रो को 9 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि कंपनी इस दिन स्मार्टफोन की उपलब्धता और प्री-ऑर्डर की तारीख का ऐलान करेगी। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, Huawei P30 Pro को पेरिस में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया था। Huawei P30 Pro के लिए अलग वेबपेज लाकर कंपनी ने इशारों में साफ कर दिया है कि Huawei P30 को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। याद रहे कि Huawei ने बीते साल भी Huawei P20 को नहीं लॉन्च किया था, जबकि Huawei P20 Pro और Huawei P20 Lite वेरिएंट भारत आए थे।

Huawei P30 Pro की भारत में कीमत (अनुमान)
हुवावे के मुताबिक, हुवावे पी30 प्रो (Huawei P30 Pro) की शुरुआती कीमत 999 यूरो (लगभग 77,800 रुपये) है। इस दाम में आपको 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। Huawei P30 Pro के 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 यूरो (लगभग 85,600 रुपये) और 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,249 यूरो (लगभग 97,300 रुपये) है। अब देखना होगा कि कंपनी भारत में किन-किन वेरिएंट को लाती है।

Huawei P30 Pro स्पेसिफिकेशन
हुवावे पी30 प्रो फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर चलता है। डुअल-सिम और डुअल वीओएलटीई कनेक्टिविटी वाले P30 Pro के फ्रंट पैनल पर पतला बेज़ल है।

Huawei P30 Pro में 6.47 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हुवावे ने अपने इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। हुवावे पी30 प्रो में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। किरिन 980 चिपसेट के साथ दो न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPUs) भी हैं। P30 Pro में 8 जीबी रैम और तीन स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- 128 जीबी/ 256 जीबी/ 512 जीबी के साथ।

हुवावे पी30 प्रो में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह फोन आईपी68 सर्टिफाइड हैं। Huawei P30 Pro में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है। फोन हुवावे की 40 वॉट सुपर चार्ज तकनीक से लैस है।

अब बात कैमरा सेटअप की। हुवावे पी30 प्रो में क्वाड कैमरा सेटअप है, 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर है और इसका अपर्चर एफ/1.6 है। 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2, 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/3.4 है और टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा है। इसके अलावा यह डुअल ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) से लैस है। आपको कलर टेम्परेचर और फ्लिकर सेंसर भी मिलेगा।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Huawei P30 Pro फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com