ताइपे:
भारत में बिक्री के आंकड़ों से उत्साहित ताइवान की प्रमुख हैंडसेट कंपनी एचटीसी ने स्थानीय भागीदार के साथ मिलकर उत्पादों का विनिर्माण (प्रोडक्शन) शुरू करने का फैसला किया है। एचटीसी की विनिर्माण इकाइयां ताइवान व चीन में हैं।
एचटीसी के (वैश्विक बिक्री) अध्यक्ष, चांग छियालिन ने कहा, 'भारत में हमारे उत्पादों की बिक्री में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पहली तिमाही में ही हमारी बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 150 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हम शुरुआत में स्थानीय स्तर पर स्थानीय भागीदार के साथ असेंबलिंग करेंगे।'
छियालिन ने कहा कि कंपनी भारत में छोटी मात्रा में हैंडसेट की असेंबलिंग शुरू करेगी। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में यह छोटी मात्रा में होगा। दस प्रतिशत से कम। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक इस बारे में स्थिति अधिक साफ कर सकेंगे। यह हैंडसेट मध्यम रेंज के होंगे।' हालांकि, कंपनी ने विभिन्न देशों के आधार पर अपनी बिक्री के आंकड़े नहीं बताए।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने जीडीएन एंटरप्राइज के साथ भागीदारी की है, जिसका नोएडा में असेंबली सेट है। इस भागीदारी के तहत एचटीसी इस केंद्र पर उपकरणों की असेंबलिंग शुरू करेगी। इस केंद्र की क्षमता 8,000 इकाई प्रतिदिन की है।
एचटीसी के (वैश्विक बिक्री) अध्यक्ष, चांग छियालिन ने कहा, 'भारत में हमारे उत्पादों की बिक्री में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पहली तिमाही में ही हमारी बिक्री में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 150 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हम शुरुआत में स्थानीय स्तर पर स्थानीय भागीदार के साथ असेंबलिंग करेंगे।'
छियालिन ने कहा कि कंपनी भारत में छोटी मात्रा में हैंडसेट की असेंबलिंग शुरू करेगी। उन्होंने कहा, 'शुरुआत में यह छोटी मात्रा में होगा। दस प्रतिशत से कम। इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक इस बारे में स्थिति अधिक साफ कर सकेंगे। यह हैंडसेट मध्यम रेंज के होंगे।' हालांकि, कंपनी ने विभिन्न देशों के आधार पर अपनी बिक्री के आंकड़े नहीं बताए।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने जीडीएन एंटरप्राइज के साथ भागीदारी की है, जिसका नोएडा में असेंबली सेट है। इस भागीदारी के तहत एचटीसी इस केंद्र पर उपकरणों की असेंबलिंग शुरू करेगी। इस केंद्र की क्षमता 8,000 इकाई प्रतिदिन की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एचटीसी, एचटीसी हैंडसेट, भारत में एचटीसी का विनिर्माण, जीडीएन एंटरप्राइज, एचटीसी मोबाइल, HTC, HTC Handset, HTC Production In India, GDN Enterprises, HTC Mobile