विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2019

HTC Desire 19+ में हैं तीन रियर कैमरे, HTC U19e से भी उठा पर्दा

एचटीसी यू19ई की कीमत 14,900 ताइवानी डॉलर (करीब 33,000 रुपये) है। वहीं, एचटीसी डिज़ायर 19+ की कीमत 9,990 ताइवानी डॉलर (करीब 22,100 रुपये) से शुरू होती है।

HTC Desire 19+ में हैं तीन रियर कैमरे, HTC U19e से भी उठा पर्दा

ताइवानी कंपनी HTC ने करीब 6 महीने की चुप्पी के बाद मार्केट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। नए HTC U19e और HTC Desire 19+ हैंडसेट मिड-रेंज सेगमेंट के हैं। इन्हें सबसे पहले ताइवानी मार्केट में उतारा जाएगा। जहां कई कंपनियां चार और पांच रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन मार्केट में उतार रही हैं। वहीं, HTC Desire 19+ कंपनी का पहला ट्रिपल रियर कैमरा स्मार्टफोन है। फिलहाल, इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

HTC U19e, HTC Desire 19+ की कीमत

एचटीसी के मुताबिक, एचटीसी यू19ई की कीमत 14,900 ताइवानी डॉलर (करीब 33,000 रुपये) है। इसे एक्सट्राऑर्डनरी पर्पल और मॉडेस्ट ग्रीन रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। HTC U19e की बिक्री इस हफ्ते ही शुरू होगी।

दूसरी तरफ, एचटीसी डिज़ायर 19+ की कीमत 9,990 ताइवानी डॉलर (करीब 22,100 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 ताइवानी डॉलर (करीब 24,300 रुपये) में बेचा जाएगा। Desire 19+ स्टार इंडिगो और जेसमीन व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा। इस फोन की बिक्री जुलाई से शुरू होगी।

HTC U19e स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम एचटीसी यू19ई एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित एचटीसी सेंस पर चलेगा। इन दिनों नॉच, होल-पंच या पॉप-सेल्फी कैमरे जैसे डिज़ाइन चलन में हैं। लेकिन एचटीसी यू19ई ट्रेडिशनल लुक के साथ आता है। इसमें टॉप और बॉटम पर बेज़ल हैं। फोन 6 इंच की फुल-एचडी+ ओलेड स्क्रीन (1080x2160 पिक्सल) के साथ आता है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

अब बात कैमरा सेटअप की। नए एचटीसी में डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और यह एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। इसके साथ एफ/ 2.6 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इसके साथ आइरिस रिकग्निशन अनलॉक फीचर के लिए 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो HTC U19e की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 3,930 एमएएच की है और यह क्विक चार्ज 4.0 को सपोर्ट करती है। इसके अतिरिक्त HTC के इस फोन में बूमसाउंड डुअल स्पीकर्स, 4जी एलटीई, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिेए गए हैं।

फोन का डाइमेंशन 156.5x75.9x8 मिलीमीटर है और वज़न 180 ग्राम।

HTC Desire 19+ स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम एचटीसी डिज़ायर 19+ एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित HTC सेंस पर चलता है। फोन में 6.2 इंच की एचडी+ (720x1520 पिक्सल) स्क्रीन है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

htc

कैमरा सेटअप की बात करें तो HTC Desire 19+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो HTC Desire 19+ की बैटरी 3,850 एमएएच की है और यह रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एचटीसी, एचटीसी डिज़ायर 19, एचटीसी यू19ई, HTC U19e, HTC Desire 19 Plus, HTC, HTC U19e Specifications, HTC Desire 19 Plus Price, HTC U19e Price, HTC Desire 19 Plus Specificaions
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com