YouTube income secrets: वैसे तो सोशल मीडिया पर कुछ भी असली नहीं लेकिन इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि क्रिएटर्स सबसे ज्यादा YouTube से ही कमाते हैं. इंडिया में ही ऐसे एक नहीं बल्कि करोड़ों क्रिएटर्स हैं जिन्होंने YouTube से भर-भर के पैसे कमाए हैं. तो आज आपको बताते हैं कि आखिर वो ऐसा क्या करते हैं जिसकी वजह से उनकी वीडियो मिलियन्स में व्यूज़ लाती है. ताकि ये सब जानकर आप भी अपने YouTube चैनल को वैसे ही चलाएं और करोड़ों कमाएं.

1. कमाई की शुरुआत
YouTube की सबसे पहली कमाई Google AdSense से होती है. जैसे-जैसे वीडियो पर व्यूज़ और वॉच टाइम बढ़ता है, वैसे-वैसे विज्ञापनों से इनकम भी बढ़ती है. लेकिन स्मार्ट क्रिएटर्स सिर्फ AdSense पर निर्भर नहीं रहते. वे जानते हैं कि AdSense एक बेस है, असली पैसा आगे के लेवल पर छुपा होता है.
2. बड़ी कमाई
करोड़ों कमाने वाले YouTubers की सबसे बड़ी कमाई ब्रांड डील्स और स्पॉन्सरशिप से होती है. जब किसी चैनल की ऑडियंस भरोसेमंद और एंगेज्ड होती है, तो ब्रैंड्स उस क्रिएटर के साथ जुड़ना चाहते हैं. एक पॉपुलर चैनल एक ही वीडियो के लिए लाखों से लेकर करोड़ों रुपये तक चार्ज करता है. यहां फॉलोअर्स की संख्या से ज्यादा उनकी क्वालिटी और ट्रस्ट मायने रखता है.

3. पर्सनल ब्रैंड
जो क्रिएटर्स करोड़ों में खेलते हैं, वे सिर्फ YouTuber नहीं रहते, बल्कि खुद को एक ब्रांड बना लेते हैं. कोई ऑनलाइन कोर्स बेचता है, कोई ई-बुक, तो कोई अपनी मर्चेंडाइज़. ऑडियंस के भरोसे के कारण लोग उनके प्रोडक्ट खरीदते हैं और यही भरोसा उन्हें लंबी रेस का खिलाड़ी बनाता है.
4. स्मार्ट कमाई
बहुत से क्रिएटर्स एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से हर महीने लाखों कमाते हैं. वे अपने वीडियो डिस्क्रिप्शन या कमेंट सेक्शन में प्रोडक्ट लिंक देते हैं. जब कोई दर्शक उस लिंक से खरीदारी करता है, तो क्रिएटर को कमीशन मिलता है. टेक, ब्यूटी, फिटनेस और एजुकेशन नीश में यह तरीका सबसे ज्यादा काम करता है.
YouTube कमाई का सबसे बड़ा सीक्रेट
YouTube के स्मार्ट क्रिएटर्स ट्रेंड के पीछे नहीं भागते, बल्कि ट्रेंड बनाते हैं. वे SEO, थंबनेल, टाइटल और ऑडियंस साइकोलॉजी को अच्छे से समझते हैं. रेगुलर अपलोड, सही टाइमिंग और वैल्यू वाला कंटेंट उनकी सबसे बड़ी ताकत होती है. यही स्ट्रैटेजी उन्हें भीड़ से अलग करती है.
यानी YouTube से करोड़ों कमाने का कोई जादुई शॉर्टकट नहीं है, लेकिन सही सोच और स्मार्ट प्लानिंग से यह पूरी तरह संभव है. जो क्रिएटर्स YouTube को एक बिज़नेस की तरह लेते हैं, वही असली कमाई करते हैं. अगर आप भी लंबे समय तक टिकना चाहते हैं, तो सिर्फ व्यूज़ नहीं, बल्कि वैल्यू और भरोसे पर काम करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं