विज्ञापन
This Article is From May 30, 2019

स्मार्टफोन में ऐसे स्टोर करें ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी से जुड़ा ये अहम दस्तावेज

स्मार्टफोन में ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी से जुड़े इस अहम दस्तावेज को सेव करके रख सकते हैं, जानें कैसे।

स्मार्टफोन में ऐसे स्टोर करें ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी से जुड़ा ये अहम दस्तावेज
स्मार्टफोन में ऐसे स्टोर करें ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी से जुड़ा ये अहम दस्तावेज

कई बार गाड़ी से जुड़े अहम या कह लीजिए की जरूरी दस्तावेज लोग घर पर ही भूल जाते हैं जिस वज़ह से ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर वह पकड़े जाते हैं। इस समस्या को दूर करन के मकसद से सरकार ने mParivahan ऐप को लॉन्च किया था। अब आप सोच रहे होंगे कि ये mParivahan ऐप आखिर है क्या? तो आइए अब आपको अपने इस लेख के माध्यम से इसी विषय में जानकारी मुहैया कराते हैं। mParivahan एक ऐसा ऐप है जिसमें लोग अपने जरूरी दस्तावेज जैसे कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC), ड्राइविंग लाइसेंस (DL) आदि को डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर करके रख सकते हैं।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। गौर करने वाली बात यह भी है कि यह ऐप फ्री है और इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। दस्तावेज का वर्चुअल फॉर्मेट भी ओरिजिनल दस्तावेज की तरह ही वैध है।

वर्चुअल ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी को डाउनलोड करने के लिए आपके पास वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ ड्राइविंग लाइसेंस का पूरा नंबर होना अनिवार्य है। इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने पास इस जानकारी को सेव रखें। एक जरूरी बात जो आपके लिए जाननी जरूरी है और वह यह है कि वर्चुअल कॉपी तभी डाउनलोड होगी जब आपने ऐप में साइन-इन किया होगा।

ऐसे डाउनलोड करें वर्चुअल आरसी

1) सबसे पहले mParivahan ऐप को खोलें।
2) इसके बाद ऐप में बायीं ओर दिख रहे तीन मैन्यू डॉट पर क्लिक करें।
3) इसके बाद आपको सबसे ऊपर साइन-इन करने का विकल्प मिलेगा।
4) साइन-इन पर क्लिक करते ही आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, अगर आपने पहले से अकाउंट बनाया हुआ है तो साइन-इन पर क्लिक करें नहीं तो नीचे दिख रहे साइन-अप बटन का चयन करें।

ju4aoqh8

5) साइन-इन करने के बाद ऐप में दिख रहे आरसी बटन पर क्लिक करें।
6) इसके बाद सर्च बार में अपने वाहन का नंबर डालकर सर्च करें।
7) जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ा डेटा आपके सामने आ जाएगा।

pfhmchf4


8) नीचे की ओर आपको MY RC का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर आप वर्चुअल फॉर्मेट में आरसी पा सकते हैं।
8) आप चाहें तो इसे एड टू मॉय डेशबोर्ड पर क्लिक करके अपने अकाउंट में जोड़ भी सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें ड्राइविंग लाइसेंस (DL)

1) ऐप में ऊपर की ओर दिए तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको यहां 'गेट ड्राइविंग लाइसेंस' का विकल्प मिलेगा।
2) इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप सर्च बार में अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डाल दें।

s75dv4tg


3) सर्च करने के बाद डीएल नंबर से जुड़ा जितना भी डेटा होगा आपके सामने आ जाएगा।
4) नीचे की ओर आपको MY DL का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर आप वर्चुअल फॉर्मेट में डीएल पा सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
MParivahan, Driving License, RC, ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी