Google Pixel 3a और Pixel 3a XL स्मार्टफोन की बिक्री भारत में ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू हो गई है। Google I/O 2019 के दौरान कंपनी ने मिड-रेंज़ सेगमेंट में अपने दो नए हैंडसेट गूगल पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल से पर्दा उठाया था। नए Google Pixel स्मार्टफोन पिक्सल 3 स्मार्टफोन की तरह समान रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। दोनों स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 9 पाई, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, फुल-एचडी+ डिस्प्ले और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ उतारे गए हैं।
Google Pixel 3a, Pixel 3a XL की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स
गूगल पिक्सल 3ए को भारत में 39,999 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि Google Pixel 3a XL डिवाइस भारत में 44,999 रुपये में उपलब्ध है। दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे। स्मार्टफोन को क्लियरली व्हाइट, जस्ट ब्लैक और पर्पलिश रंग में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन भारत में पहले दो कलर वेरिएंट ही आएंगे। गूगल और फ्लिपकार्ट ने कई कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है जिससे की ग्राहकों को नए पिक्सल फोन के साथ ऑफर्स मिल सकें।
ऑफर्स की बात करें तो Google Pixel 3a, Pixel 3a XL खरीदने वाले ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट, डेबिट या ईएमआई पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (4,000 रुपये तक) मिलेगा। HDFC बैंक का यह ऑफर 14 जून 2019 तक है। अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर हैं तो आप 20 फ्लिपकार्ट प्वाइंट का इस्तेमाल कर अतिरिक्त 1,000 रुपये डिस्काउंट पा सकते हैं। इन दोनों ऑफर्स के एक साथ मिलने पर पिक्सल 3ए आपको 34,999 रुपये में पड़ेगा।
Pixel 3a और Pixel 3a XL ग्राहकों को 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। ग्राहकों की सहूलियत के लिए सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 6 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा Google यूट्यूब म्यूज़िक प्रीमियम का 3 महीने का ट्रायल सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। जैसा कि हमने आपको बताया कि गूगल पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल को पिछले सप्ताह लॉन्च किया गया था।
Flipkart “Love it or Return It” चैलेंज
फ्लिपकार्ट गूगल के लेटेस्ट स्मार्टफोन Pixel 3a और Pixel 3a XL के साथ एक स्पेशल प्रमोशन चल रही है जिसके तहत अगर ग्राहकों को फोन पसंद नहीं आता तो वह 90 दिनों के भीतर 90 प्रतिशत बायबैक वैल्यू पर फोन को वापस कर सकेंगे।
Google Pixel 3a, Pixel 3a XL स्पेसिफिकेशन
गूगल ने अपने इन दोनों फोन में बजट सेगमेंट वाले फोन के हार्डवेयर का इस्तेमाल किया है। इन फोन में पिक्सल 3 और पिक्सल 3एक्सएल वाला पिक्सल विज़ुअल कोर फीचर नहीं दिया गया है। लेकिन ये टाइटन एम सिक्योरिटी चिप से लैस हैं। वैसे तो ये सिंगल सिम डिवाइस है। लेकिन भारत में इनका डुअल सिम वेरिएंट आएगा। डिवाइस एयरटेल व रिलायंस जियो के ई-सिम को सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि यही सपोर्ट Pixel 3 और Pixel 3 XL को भी मुहैया कराई जाएगी। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 9 पाई से लैस हैं। इसके अलावा ओएस और सिक्योरिटी अपडेट की तीन साल की गारंटी है।
ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के साथ आते हैं। Pixel 3a और Pixel 3a XL हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। पिक्सल 3ए में 5.6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2220 पिक्सल) जीओलेड डिस्प्ले है जबकि पिक्सल 3ए एक्सएल की स्क्रीन 6 इंच की है। यह भी जीओलेड डिस्प्ले है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। दोनों ही फोन ड्रैगन ट्रेल ग्लास से लैस हैं। ये फोन पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आते हैं।
Google Pixel 3a और Pixel 3a XL में पिछले हिस्से पर 12.2 मेगापिक्सल का डुअल-पिक्सल Sony IMX363 सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइज़ेशन और एफ/ 1.8 अपर्चर से लैस है। Pixel 3a सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन नाइट साइट लो-लाइट फोटोग्राफी फीचर को सपोर्ट करते हैं। फोन में एचडीआर+, पोर्ट्रेट मोड, सुपर रेस ज़ूम और टॉप शॉट जैसे कैमरा फीचर हैं।
फ्रंट पैनल पर Google ने एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। ये सेंसर 84 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस हैं। Google ने पिक्सल 3ए सीरीज़ के डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स को काम में लाया है। फोन एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएंगे।
Pixel 3a में कंपनी ने 3,000 एमएएच की बैटरी दी है। इसके बारे में 12 घंटे के विडियो प्लेबैक टाइम का दावा है। Pixel 3a XL की बैटरी 3,700 एमएएच की है। कंपनी ने इन फोन के साथ ज़्यादा पावरफुल चार्जर देने का फैसला किया है। ये 18 वॉट के फार्स्ट चार्जर के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
Pixel 3a का डाइमेंशन 151.3x70.1x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 147 ग्राम। पिक्सल 3ए एक्सएल का डाइमेंशन 160.1x76.1x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं