विज्ञापन
This Article is From May 08, 2019

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL लॉन्च, जानें कीमत

गूगल पिक्सल 3ए को भारत में 39,999 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि Google Pixel 3a XL डिवाइस भारत में 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL लॉन्च, जानें कीमत

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL स्मार्टफोन से पर्दा उठा लिया गया है। इन दोनों हैंडसेट को Google के I/O 2019 कीनोट एड्रेस में लॉन्च किया गया। पिक्सल 3ए और पिक्सल 3ए एक्सएल कंपनी की पिक्सल सीरीज़ के किफायती हैंडसेट हैं। गूगल इन दोनों हैंडसेट के ज़रिए प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में और बेहतर दावेदारी पेश करना चाहती है। देखा जाए तो Apple और Samsung जैसे ब्रांड को मिडरेंज सेगमेंट में बेहतर चुनौती देने के लिए ये हैंडसेट पेश किए गए हैं। Pixel 3a सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन कई पिक्सल ऐप्स और सर्विस के साथ आते हैं। लेकिन ये बीते साल लॉन्च किए गए Pixel 3 और Pixel 3 XL फ्लैगशिप डिवाइस की तुलना में थोड़ा कमज़ोर हैं।

Google Pixel 3a, Pixel 3a XL की भारत में कीमत

गूगल पिक्सल 3ए को भारत में 39,999 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि Google Pixel 3a XL डिवाइस भारत में 44,999 रुपये में उपलब्ध होगा। दोनों ही स्मार्टफोन 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे। Pixel 3a और Pixel 3a XL को भारत में 15 मई को रिलीज किया जाएगा। लेकिन Flipkart पर इसकी प्री-बुकिंग 8 मई को दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू होगी। स्मार्टफोन को क्लियरली व्हाइट, जस्ट ब्लैक और पर्पलिश रंग में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन भारत में पहले दो कलर वेरिएंट ही आएंगे।

Google Pixel 3a, Pixel 3a XL स्पेसिफिकेशन

गूगल ने अपने इन दोनों फोन में बजट सेगमेंट वाले फोन के हार्डवेयर का इस्तेमाल किया है। इन फोन में पिक्सल 3 और पिक्सल 3एक्सएल वाला पिक्सल विज़ुअल कोर फीचर नहीं दिया गया है। लेकिन ये टाइटन एम सिक्योरिटी चिप से लैस हैं। वैसे तो ये सिंगल सिम डिवाइस है। लेकिन भारत में इनका डुअल सिम वेरिएंट आएगा। डिवाइस एयरटेल व रिलायंस जियो के ई-सिम को सपोर्ट करते हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि यही सपोर्ट Pixel 3 और Pixel 3 XL को भी मुहैया कराई जाएगी। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 9 पाई से लैस हैं। इसके अलावा ओएस और सिक्योरिटी अपडेट की तीन साल की गारंटी है।

ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर के साथ आते हैं। Pixel 3a और Pixel 3a XL हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। पिक्सल 3ए में 5.6 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2220 पिक्सल) जीओलेड डिस्प्ले है जबकि पिक्सल 3ए एक्सएल की स्क्रीन 6 इंच की है। यह भी जीओलेड डिस्प्ले है, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। दोनों ही फोन ड्रैगन ट्रेल ग्लास से लैस हैं। ये फोन पॉलीकार्बोनेट यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आते हैं।

Google Pixel 3a और Pixel 3a XL में पिछले हिस्से पर 12.2 मेगापिक्सल का डुअल-पिक्सल Sony IMX363 सेंसर है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबलाइज़ेशन और एफ/ 1.8 अपर्चर से लैस है। Pixel 3a सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन नाइट साइट लो-लाइट फोटोग्राफी फीचर को सपोर्ट करते हैं। फोन में एचडीआर+, पोर्ट्रेट मोड, सुपर रेस ज़ूम और टॉप शॉट जैसे कैमरा फीचर हैं।

फ्रंट पैनल पर Google ने एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। ये सेंसर 84 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस हैं। Google ने पिक्सल 3ए सीरीज़ के डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स को काम में लाया है। फोन एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएंगे।

Pixel 3a में कंपनी ने 3,000 एमएएच की बैटरी दी है। इसके बारे में 12 घंटे के विडियो प्लेबैक टाइम का दावा है। Pixel 3a XL की बैटरी 3,700 एमएएच की है। कंपनी ने इन फोन के साथ ज़्यादा पावरफुल चार्जर देने का फैसला किया है। ये 18 वॉट के फार्स्ट चार्जर के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी,  3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

Pixel 3a का डाइमेंशन 151.3x70.1x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 147 ग्राम। पिक्सल 3ए एक्सएल का डाइमेंशन 160.1x76.1x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गूगल, गूगल पिक्स 3ए, गूगल पिक्स 3ए एक्सएल, Google, Google Pixel 3a, Google Pixel 3a XL Launch
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com