विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2015

सावधान : गोलरोटेड वायरस चुरा सकता है आपका ई-मेल और बैंकों से जुड़ी जानकारी

सावधान : गोलरोटेड वायरस चुरा सकता है आपका ई-मेल और बैंकों से जुड़ी जानकारी
नई दिल्ली: भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को साइबर सुरक्षा से जुड़े कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि भारत में एक वायरस से फिशिंग हमला होने का अंदेशा है। यह वायरस लोगों के निजी ई-मेल और बैंको से जुड़ी जानकारी को चुरा सकता है।

‘गोलरोटेड’ के रूप में चिह्नित यह ‘ट्रॉजन’ श्रेणी का एक खतरनाक कंप्यूटर वायरस है। यह अपने मूल स्वरूप को छिपाने में सक्षम है और आम लोगों को इससे यह आम-सी चीज लगता है।

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया (सीईआरटी-इन) ने घरेलू इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किये गये एक हालिया परामर्श में कहा है, गोलरोटेड के रूप में नए प्रकार के वायरस के फैलने की खबर है। गोलरोटेड वायरस में जासूसी करने वाले गुण हैं। यह वायरस कई तरह की जिप फाइलों वाले फिशिंग मेल या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के डॉक्यूमेंट फीचर या हटाए जा सकने वाली ड्राइव इत्यादि के माध्यम से अपनी पहुंच बना सकता है।

सीईआरटी-इन भारतीय क्षेत्र के इंटरनेट की सुरक्षा को चाकचौबंद करने, हैकिंग और फिशिंग से निपटने की नोडल एजेंसी है। सीईआरटी-इन का कहना है कि एक बार वायरस जब आपके कंप्यूटर को पूरी तरह प्रभावित करने में सफल हो जाता है तो यह आपके कंप्यूटर की पर्सनल आइडेंटिफिएबल इंफोर्मेशन, कंप्यूटर का नाम, स्थानीय तारीख और समय, इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस चुराने में सक्षम हो जाता है और आपकी कई अहम जानकारियों को चुरा लेता है।

यह वायरस विशेष तौर पर बैंक से जुड़ी जानकारियों को चुराने पाने में सक्षम है जिससे अंतत: आपके बैंक खाते से धन गायब होने का खतरा है।

एजेंसी का कहना है कि अब तक इस वायरस के दो प्रकारों की ही पहचान की जा सकी है। एजेंसी का कहना है कि इससे बचने के लिए लोग फिशिंग ई-मेल से फाइल वगैरह को डाउनलोड न करें और अपने एंटी वायरस को अपडेट रखें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोलरोटेड वायरस, गोलरोटेड, वायरस, Golroted Virus, Golroted, Virus