विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

न्यूज फीड को नया स्वरूप दे रही है फेसबुक, आपके दोस्‍तों को मिलेगी तरजीह...

वाशिंगटन : फेसबुक ने कहा कि वह अपने ‘न्यूज फीड’ को नया स्वरूप दे रही है ताकि लोगों को अपने दस्तों के बारे में ज्यादा बेहतर सूचना मिल सके। विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्क साइट ने मंगलवार को नया बदलाव पेश किया और समाचार लेख और अन्य सामग्री शेयर करने पर निर्भरता कम की।

फेसबुक के मैक्स यूलेंस्टीन एंड लॉरेन सीजर्स ने ब्लॉग पर कहा, ‘न्यूज फीड का लक्ष्य है ऐसी सामग्री दिखाना जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं।’ ब्लॉग में कहा गया कि इस बदलाव का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि न्यूज फीड में अपने दोस्तों के लिए फोटो, वीडियो, स्टेटस अपडेट या लिंक को ज्यादा प्रमुखता मिलेगी ताकि उन्हें हर जानकारी मिले।

फेसबुक जगह बनाने के लिए किसी समाचार पर टिपपणी या किसी अन्य व्यक्ति के पोस्ट को अलग हटाएगी। फेसबुक ने कहा, ‘कई लोगों ने हमें कहा कि उन्हें अपने दोस्तों द्वारा किसी पोस्ट को पसंद किए जाने या टिप्पणी करने के बारे में जानना पसंद नहीं है।’

कंपनी ने कहा, ‘इस उन्नयन से ऐसी रिपोर्ट न्यूज फीड में नीचे दिखेंगी या बिल्कुल नहीं दिखेंगी, इसलिए आप अपने दोस्तों और अपनी पसंद के पेज से जुड़ी सामग्री सीधे तौर पर देख सकेंगे।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com